Bigg Boss 18 Shrutika Arjun Eviction Interview: बिग बॉस 18 के घर से हाल ही में श्रुतिका अर्जुन का एविक्शन देखने को मिला। फिनाले से सिर्फ 1 हफ्ता पहले उनका सफर खत्म हो गया। श्रुतिका के एविक्शन के बाद अब उन्होंने इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं। कई कंटेस्टेंट्स की पोल श्रुतिका ने खोली है। उन्होंने रजत दलाल से लेकर करणवीर-चुम के लव एंगल पर भी अपना रिएक्शन दिया है। क्या कुछ कहा है श्रुतिका ने, चलिए आपको बताते हैं।
बायस्ड एविक्शन पर श्रुतिका का रिएक्शन
श्रुतिका ने अपने एविक्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता वो बिल्कुल भी बायस्ड होंगे। चैनल वाले मुझे कभी अपने साथ अनफेयर नहीं लगे। मेरी हिंदी ऑडियंस बिल्कुल भी नहीं थी लेकिन फिर भी मैं यहां तक पहुंची, ये बहुत बड़ी बात है। श्रुतिका ने कहा कि घर में मौजूद जितने भी लोग हैं, हर किसी ने बहुत अच्छा काम किया हुआ है, लेकिन मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है।
चुम-करणवीर के लव एंगल पर रिएक्शन
करणवीर मेहरा और चुम दरांग को लेकर श्रुतिका ने कहा कि पहले हम अच्छे से देखते हैं कि कौन कैसा है। मुझे ऐसा पहले लगा था कि शायद सेल्फिश हो रहे हैं। लेकिन बाद में पता चला कि दोनों एक दूसरे के लिए केयर करते हैं। हालांकि दोनों का लव वाला कोई रिलेशनशिप नहीं है। करणवीर को लेकर श्रुतिका ने कहा कि वो बहुत जल्दी माफ कर देते हैं, लेकिन हम एक दूसरे के साथ टॉम जेरी वाला रिलेशनशिप शेयर करते थे।
विवियन की श्रुतिका ने की तारीफ
विवियन डीसेना के साथ श्रुतिका ने अपनी बॉन्डिंग को लेकर कहा कि विवियन का जेंटलमैन वाला बिहेवियर साफ-साफ नजर आता है। विवियन को लगा कि उन्होंने चुम के साथ थोड़ा एग्रेसिव टास्क कर लिया है, तो उन्होंने आकर माफी मांगी। श्रुतिका ने कहा कि विवियन के साथ शुरुआत में मेरा अच्छा बॉन्ड हो रहा था लेकिन फिर कॉफी वाला मैटर हो गया और मैंने उनसे थोड़ी दूरी बना ली।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Shrutika के बाद एक और फाइनलिस्ट बेघर, वीकेंड के वार पर खेला’