---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में वो 5 मौके जब पलटीं Shilpa Shirodkar, 44 दिनों बाद दिखा ‘असली चेहरा’

Shilpa Shirodkar Game Exposed: 'बिग बॉस 18' में शिल्पा का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्होंने कई बार पलटी मारी है, लेकिन हाल ही में जो गेम उन्होंने खेला उससे उनका पर्दाफाश हो गया है।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Nov 19, 2024 15:53
Share :
Shilpa Shirodkar Game Exposed
Shilpa Shirodkar Game Exposed

Shilpa Shirodkar Game Exposed: शिल्पा शिरोडकर ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की सबसे सीनियर कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि इंडस्ट्री में इतने साल रहने के बाद इस शो में उनका गेम भी उन्हीं की तरह मजबूत होगा। हालांकि, वो शो में सिर्फ कंफ्यूज नजर आ रही हैं। बिग बॉस में वो अभी तक 5 बार बड़ी पलटियां मार चुकी हैं। ऐसे में 44 दिनों बाद जाकर जो उन्होंने गेम खेला, उसमें उनका असली चेहरा रिवील हो गया है।

विवियन को बनाया टाइम गॉड

विवियन डीसेना को जब शिल्पा शिरोडकर ने टाइम गॉड बनाया था तो हर कोई चौंक गया था। करण वीर मेहरा की जीती-जिताई बाजी को शिल्पा ने शिकस्त दे दी थी। करण की टीम का हिस्सा होकर भी करण के उस वक्त सबसे बड़े दुश्मन को शिल्पा ने घर को कंट्रोल करने की सारी ताकत देकर जो षडयंत्र रचा था वो देख सभी के दिमाग सन्न रह गए थे।

---विज्ञापन---

श्रुतिका को नॉमिनेट

पहले करण वीर मेहरा, चुम दरांग (Chum Darang) और श्रुतिका (Shrutika) शिल्पा के ग्रुप का हिस्सा हुआ करते थे। जैसे ही इस ग्रुप में जरा सी दरार आई तो शिल्पा ने पलटी मारने में एक पल भी नहीं लगाया और तुरंत मौका मिलते ही नॉमिनेशन टास्क का फायदा उठाकर श्रुतिका को शो से आउट होने के लिए नॉमिनेट कर दिया था। यानी शिल्पा ने ग्रुप के लोगों की पीठ पर एक बार फिर खंजर घोंप दिया था।

करण को किया नॉमिनेट

हाल ही में हुए नॉमिनेशन टास्क में शिल्पा शिरोडकर पूरी तरह से एक्सपोज हो गईं। शो में जिसे वो अपना सबसे अच्छा दोस्त बताती आई थीं, उन्होंने उसी शख्स को नॉमिनेट कर दिया। शिल्पा द्वारा किया गया करण वीर मेहरा का नॉमिनेशन वाकई चौंका देने वाला था। इस नॉमिनेशन के बाद तो न सिर्फ करण और चुम बल्कि दर्शकों की भी आंखें खुल गई हैं।

---विज्ञापन---

सारा को लेकर बढ़ा-चढ़ाकर दिया बयान

सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) से लड़ाई के बाद सबके सामने शिल्पा ने जैसे उन्हें लेकर नैरेटिव सेट करने की कोशिश की वो सभी ने देखा है। शिल्पा ने सारा की बातों को इस कदर बढ़ा-चढ़ाकर घर वालों के सामने पेश किया, जिससे उन्हें लेकर लोगों के दिमाग में शक पैदा हो जाए। हालांकि, सारा ने खुद ही कबूल कर लिया कि उन्होंने विवियन की पर्सनल लाइफ को लेकर क्या-क्या कहा था?

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने नेशनल टीवी पर कबूले गुनाह, क्या कानून लेगा एक्शन?

एक ग्रुप में होकर दूसरे को सपोर्ट

कहने को तो शिल्पा का अपना 4 लोगों का ग्रुप है, लेकिन वो खेलती दूसरी तरफ से हैं। शिल्पा कभी करण को छोड़ टास्क में विवियन का सपोर्ट करती हैं तो कभी उनके गुणगान गाती नजर आती हैं। उनके शब्द तो ये हैं कि वो करण के ग्रुप में हैं, लेकिन उनके एक्शन्स कुछ और बता रहे हैं। वो डबल ढोलकी की तरह शो में खेलती हुई दिख रही हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Nov 19, 2024 03:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें