---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: शहजादा ने 5 कंटेस्टेंट की खोली पोल, बाहर आया घर के अंदर का सीक्रेट, विजेता के चेहरे से हटाया नकाब!

Bigg Boss 18- Shahzada Dhami: चार्मिंग और हैंडसम कंटेस्टेंट शहजादा धामी बिग बॉस 18 के घर से बेघर हो गए हैं। अब बाहर आते ही उन्होंने एक इंटरव्यू में घर के अंदर की पोल खोली और अपने सबसे बड़े दुश्मन के बारे में भी बात की। इसके अलावा रजत के बारे में शॉकिंग खुलासा किया।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 5, 2024 11:47
Share :
Bigg Boss 18- Shahzada Dhami

Bigg Boss 18- Shahzada Dhami: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) को देखने में लोगों को काफी मजा आ रहा है। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे हैं इस रियलिटी शो का क्रेज बढ़ रहा है। हर किसी को ये काफी पसंद आ रहा है अब आए भी क्यों न जब पुराने कंटेस्टेंट घर से बेघर हो रहे हों और नए की एंट्री हो रही हो तो। जी हां, हमारा मतलब शहजादा धामी (Shahzada Dhami) से ही है जो हाल ही में घर से बाहर हो गए हैं।

एक इंटरव्यू में उन्होंने बिग बॉस के घर के अंदर के कई राज खोले और विवियन डीसेना से लेकर ईशा सिंह तक के बारे में कुछ ऐसा कहा कि वो बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद भी लाइमलाइट में छा गए हैं। इसके पीछे की वजह है उनका घरवालों को पोल खोलना और दुश्मन का जिक्र करना। आइए जान लेते हैं कि घर के 5 मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट के बारे में शहजादा ने क्या बोला?

---विज्ञापन---

अपने खेल को बताया बेस्ट

सबसे पहले तो ये बता दें कि शहजादा ने बिग बॉस 18 से बाहर होते ही सिद्धार्थ कानन के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान जब उनसे कहा गया कि उनका खेल दिखाई नहीं दिया तो वो बोले कि ऐसा नहीं है, उन्होंने अच्छा खेला और बेमतलब के मुद्दे नहीं बनाए। जो उन्हें सही या गलत लगा उस पर अपनी राय दी। उन्होंने ये भी कहा कि पता नहीं वो कैसे घर से बाहर हो गए थे क्योंकि कुछ और भी थे जो बाहर हो सकते थे। कहीं न कहीं ये इशारा तेजिंदर पाल बग्गा की ओर था।

यह भी पढ़ें: मां की मौत की खबर सुन हुई बेसुध बेटी, बड़ी बहन ने संभाला, ‘किंग खान’ की बेटी संग किया डेब्यू, पहचाना कौन?

---विज्ञापन---

विवियन को बताया अपना दुश्मन

शहजादा से जब विवियन के बारे में पूछा गया कि उन्हें घर का लाडला कहा जाता है, तो क्या वो सच में लाडला है या नहीं। इस पर शहजादा ने क्रिप्टिक जवाब देते हुए कहा कि लगता है कि विवियन ने सच में खुद को लाडला समझ लिया है। वो किसी से तमीज से बात नहीं करता। वहीं शहजादा ने विवियन को अपना सबसे बड़ा दुश्मन बताया। उन्होंने कहा कि विवियन से उन्हें सबसे ज्यादा नफरत है।

अविनाश को बताया चोर

शहजादा ने अविनाश मिश्रा के बारे में भी बात की और उसे चोर तक कह डाला। उनका कहना था कि जब वो किसी के बीच में बोलते थे तो उनके बारे में बोला जाता था कि वो सबके बीच में कूद रहा है। शहजादा ने कहा कि अविनाश कॉफी चुराएगा तो वो बोलेंगे।

यह भी पढ़ें:‘Singham Again’ तोड़ेगी इन 5 फिल्मों का रिकॉर्ड? ‘भूल भुलैया 3’ से कमाई में आगे

अरफीन बना घर के अंदर दोस्त

शहजादा से जब अरफीन और सारा के बारे में पूछा तो वो बोले कि अरफीन उनके अच्छे दोस्त हैं। हां उनके काम के बारे में एक्टर ने भी ये कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर अरफीन क्या करते हैं। उन्होंने कहा कि वो अरफीन के अच्छे दोस्त बन गए हैं और आगे भी अच्छे दोस्त रहेंगे।

ईशा सिंह बनी चुगलखोर

शहजादा ने एलिस के बारे में तो कुछ ऐसा बोला नहीं की। लेकिन ईशा सिंह को तो बिल्कुल नहीं बख्सा। उन्होंने ईशा को घर की चुगलखोर कहा। उन्होंने कहा कि घर में वो एक दूसरे के बारे में कानाफूसी करती रहती है।

रजत को बताया विनर चेहरा

शहजादा से जब पूछा गया कि वो कौन है जो टॉप 5 में जाने वाला है और आप चाहते हैं कि वो नहीं जाए। इसपर एक्टर ने कहा कि वो उसके बारे में बताएंगे जो आगे जाना चाहिए। जिसका उन्होंने नाम लिया वो है रजत दलाल का। लगा न आपको भी नाम जानकर झटका हमें भी लगा था।

यह भी पढ़ें:  सुपरस्टार की बेटी, एक्टिंग करियर रहा फ्लॉप, छोड़ी इंडस्ट्री; बनी क्रिकेटर की दुल्हन, बताएं कौन?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 05, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें