---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Karan Veer Mehra जिस पर हो सकते थे बेघर, Salman Khan ने छुआ तक नहीं वो मुद्दा

Bigg Boss 18: सलमान खान ने इस वीकेंड का वार पर एक मुद्दे को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया। अविनाश को तो सलमान क्लीन चीट देते हुए नजर आए, लेकिन उन्होंने सारा के लिए स्टैंड नहीं लिया।

Author Published By : Ishika Jain Updated: Dec 30, 2024 12:42
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Sara Arfeen Khan
Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra Sara Arfeen Khan file photo

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ में एक टास्क के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जिस पर 2 दिन तक खूब बवाल मचा। ऐसे कयास लगाए गए कि करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) को इस काण्ड के बाद घर से शायद निकाला भी जा सकता है। उन्होंने टाइम गॉड वाले टास्क के दौरान गुस्से में आकर सारा अरफीन खान (Sara Arfeen Khan) को धक्का मारा था और वो जमीन पर गिर गई थीं। करण के इस तरह से फिजिकल अग्रेशन दिखाने पर सारा ने मेकर्स और कंटेस्टेंट्स से इंसाफ की मांग की थी।

सलमान खान ने सारा का मुद्दा किया इग्नोर

सारा गिरने के बाद पूरा दिन रोती रहीं और बिग बॉस के खिलाफ विरोध करती रहीं। हालांकि, मेकर्स ने उनका साथ नहीं दिया और इस मुद्दे पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। फैंस को पूरी उम्मीद थी कि अगर अभी मेकर्स कुछ नहीं बोल रहे हैं तो वीकेंड का वार पर ये मुद्दा जरूर उठेगा और सलमान खान (Salman Khan) सारा या करण में से किसी एक की साइड लेकर क्लियर करेंगे कि आखिर उस दिन हुआ क्या था? दरअसल, सारा की बातें सुनकर भी लोगों को विश्वास नहीं हो रहा था कि वो सही हैं।

---विज्ञापन---

अविनाश को मिला इंसाफ तो सारा के साथ हुआ अन्याय!

दूसरी तरफ करण का बर्ताव भी ठीक नहीं लग रहा था और जिस तरह से वो एटीट्यूड दिखाकर कह रहे थे कि उन्हें घर से निकाल दिया जाए, उनके खिलाफ एक्शन लेना बेहद जरूरी था। दुख की बात तो ये है कि सलमान खान ने एक पूरा एपिसोड अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) की इमेज को व्हाइट वॉश करने में निकाल दिया और दूसरा एपिसोड सेलिब्रेशन में चला गया। शो के होस्ट के पास सारा को इंसाफ दिलवाने के लिए 10 मिनट तक नहीं थे। इस मुद्दे को सलमान खान ने छुआ तक नहीं और करण की गलती को इग्नोर करते हुए वो आगे बढ़ गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: किस कंटेस्टेंट को किया जा रहा है सबसे ज्यादा सर्च? क्या कहते हैं Google ट्रेंड रिजल्ट?

दर्शक भी रह गए मायूस

इतना ही नहीं इसी हफ्ते सारा को शो से बेघर भी कर दिया गया। अब सारा के आउट होने के बाद फैंस भी अपसेट नजर आ रहे हैं। करण वीर मेहरा को डांट तक नहीं पड़ी और ये चीज अब दर्शकों को बेहद खल रही है। सारा के आउट होने के बाद अब भी दर्शक इस मुद्दे में अटके हुए हैं और सोशल मीडिया पर डिबेट छिड़ी हुई है कि कौन सही है और कौन गलत? लेकिन अब इसका जवाब नहीं मिल पाएगा क्योंकि मेकर्स और शो के होस्ट ने कोई भी फैसला नहीं सुनाया।

First published on: Dec 30, 2024 12:42 PM

संबंधित खबरें