---विज्ञापन---

Bigg Boss की हेट लिस्ट में आ चुके ये  5 कंटेस्टेंट्स, इस बार रजत दलाल आए निशाने पर

Bigg Boss Hate List: बिग बॉस 18 में आए रजत दलाल इन दिनों घरवालों के अलावा बिग बॉस की हेटलिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं। शो में कई बार देखने को मिला है, जब रजत, बिग बॉस के निशाने पर आए हैं। वैसे आपको बता दें कि इससे पहले भी कई कंटेस्टेंट बिग बॉस के निशाने पर आ चुके हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 6, 2024 11:25
Share :

Bigg Boss Hate List: बिग बॉस पिछले कई साल से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो का 18वां सीजन चल रहा है, जिसमें इन दिनों काफी लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। सलमान खान के इस शो के साथ हमेशा एक विवाद जुड़ता आया है कि बिग बॉस बायस्ड हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए उनकी बॉयसनेस साफतौर पर देखने को मिलती रही है, जबकि हर सीजन में कोई न कोई ऐसा कंटेस्टेंट रहा है, जिसने उनकी हेट लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। ‘बिग बॉस 18’ की बात करें तो रजत दलाल इन दिनों घरवालों के साथ-साथ बिग बॉस के निशाने पर भी हैं। पिछले कुछ एपिसोड में लगातार देखा जा रहा है कि बिग बॉस रजत पर कटाक्ष करने का एक मौका नहीं छोड़ते हैं।

आपको बता दें कि बिग बॉस का यह हेट सिर्फ ‘बिग बॉस 18‘ में देखने को नहीं मिल रहा है। इससे पहले भी कई सीजन आए हैं, जिसमें कोई न कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस के निशाने पर रहा है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ नाम बताएंगे जिन्हें शो के दौरान साफतौर पर टारगेट किया गया। कुछ को प्लान के चलते शो से बाहर तक कर दिया गया।

---विज्ञापन---

रजत दलाल

बिग बॉस 18 में नजर आ रहे रजत दलाल TRP की लिस्ट में भले ही टॉप 5 में शामिल हों और फैंस के फेवरेट बन चुके हों लेकिन घरवालों के निशाने पर वह लगातार बने हुए हैं। यही नहीं रजत इन दिनों बिग बॉस के निशाने पर भी आ चुके हैं। शो में उन्हें गीदड़ भभकी देने वाले का टैग खुद बिग बॉस ने दे डाला है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: नॉमिनेट होते ही बौखलाईं सारा खान ने दिखाया ‘तांडव’, विवियन- ईशा पर फेंकी चीजें

लवकेश कटारिया

बिग बॉस ओटीटी 3 में फेमस यूट्यूबर लवकेश कटारिया आए थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो के कुछ एपिसोड्स आने के बाद ही फैंस ने लवकेश को विनर बताना शुरू कर दिया था। शो में उनकी जर्नी भी काफी अच्छी रही थी। हालांकि घरवालों के वोट‌्स के आधार पर लवकेश को फिनाले से पहले बाहर कर दिया गया था। उनके इविक्शन से नाखुश फैंस का कहना था कि मेकर्स ने जानबूझकर लवकेश कटारिया को बाहर किया था।

विशाल पांडे

लवकेश कटारिया की तरह ही विशाल पांडे भी बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रहे थे। शो में उन्होंने यूट्यूबर अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक पर एक कमेंट किया था, जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। अरमान ने विशाल को थप्पड़ तक मार दिया था लेकिन बिग बॉस ने अरमान मलिक को बेघर नहीं किया। कुछ हफ्ते बाद मेकर्स ने वीकेंड का वार से कई दिन पहले ही विशाल पांडे के इविक्शन की पोस्ट डाल दी थी और फिर तुरंत हुआ दी थी। उनका इविक्शन भी बिग बॉस की प्लानिंग का हिस्सा बताया गया था।

अनुराग डोभाल

बिग बॉस 17 में व्लॉगर अनुराग डोभाल उर्फ राइडर बतौर कंटेस्टेंट आए थे। शो की शुरुआत से बिग बॉस और अनुराग डोभाल के बीच तू तू-मैं मैं देखने को मिली थी। दरअसल, कई मौकों पर बिग बॉस ने अनुराग की गेम पर सवाल उठाए थे। कुछ हफ्ते बाद घरवालों के वोटों के आधार पर अनुराग को एलिमिनेट कर दिया गया था।

करणवीर बोहरा

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुके हैं। शो के दौरान एक्टर को कई बार टारगेट करते हुए देखा गया था जिसके बाद फैंस ने मेकर्स पर करणवीर को टारगेट करने का आरोप लगाया लगाया था। यहां तक करणवीर की पत्नी तीजे ने मेकर्स के खिलाफ ओपन लेटर तक लिखा था।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 06, 2024 11:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें