Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) ने कुछ दिनों से काफी बवाल मचाया हुआ है। घर के सारे मुद्दे उन्हीं के इर्द-गिर्द चल रहे हैं। चाहे चुम और श्रुतिका की लड़ाई हो या फिर घर में टाइम गॉड का टास्क! कंटेस्टेंट्स और यहां तक कि बिग बॉस की जुबान पर भी बस एक ही नाम है और वो है ‘माचिस की तिल्ली’ उर्फ करण वीर मेहरा। अब पिछले 2 दिनों में करण ने 2 बार अपना दोगलापन दिखाया है और इस पर काफी बवाल मच रहा है। लड़कियों से कैसे बात करनी है? इस पर करण ने रजत दलाल (Rajat Dalal) को खूब नसीहत तो दी थी, लेकिन वो खुद अपनी बातों पर टिक ना सके।
एडिन और श्रुतिका के साथ करण ने की बेहूदगी की हदें पार
करण ने पिछले दो दिनों में दो बार दो अलग-अलग लड़कियों के साथ बदतमीजी की है। नेशनल टीवी पर करण का दोगलापन सबके सामने आ गया है। पहले उन्होंने नॉमिनेशन टास्क में एडिन रोज (Edin Rose) से झगड़े के दौरान सारी हदें पार कर दीं। वो एक लड़की पर गुस्से में ना सिर्फ चिल्लाते हुए नजर आए, बल्कि उनका आक्रोश कुछ ऐसा था जिसे देखकर लग रहा था जैसे वो हाथ उठा देंगे। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि हालिया टाइम गॉड टास्क में करण वीर मेहरा ने श्रुतिका अर्जुन संग बहस में बेहद चीप कमेंट मार दिया।
रजत ने करण के खिलाफ उठाई आवाज
उन्होंने श्रुतिका को कहा कि ‘बग्गा को सुसु करना सीखा’। उनके इस कमेंट पर अब घर में हंगामा हो रहा है। रजत दलाल जिन्हें अक्सर उनके स्टेटमेंट के लिए करण निशाने पर लेते थे, अब उन्होंने करण का खुलकर विरोध किया है। आज रजत-शिल्पा को भी करण के मुद्दे में लपेटेंगे और उनसे सवाल करेंगे कि वो करण के खिलाफ आवाज क्यों नहीं उठातीं? रजत-करण को टारगेट करते हुए शिल्पा को ये तक कह देंगे कि ‘आपको शर्म आनी चाहिए ऐसे लड़कों के साथ रहने में।’
Promo #BiggBoss18#RajatDalal Vs #ShilpaShirodkar vs #VivianDsena pic.twitter.com/eaLhOrmUUU
---विज्ञापन---— The Khabri (@TheKhabriTweets) December 4, 2024
यह भी पढ़ें: क्या है Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala की शादी का शुभ मुहूर्त? शेड्यूल लीक
करण का सच आया सामने
दूसरी तरफ करण ने एपिसोड में कुछ ऐसा स्टेटमेंट दिया जो उनकी दूसरी पर्सनालिटी दिखाता है। जब चुम ने करण से सवाल किया कि उन्होंने टास्क ठीक से क्यों नहीं किया? तो करण बोले वहां सारी लड़कियां थीं तो क्या टास्क के लिए उन्हें धक्का दूं या मारुं? एक तरफ लड़कियों की इतनी चिंता और दूसरी तरफ नेशनल टीवी पर उनकी इज्जत की धज्जियां, करण का ये स्टाइल अब उनका असली चेहरा सबके सामने ले आया है।