---विज्ञापन---

Bigg Boss की एक और शातिर चाल बेनकाब! Sushant Singh Rajput के नाम का इस्तेमाल क्यों?

Bigg Boss 18: क्या करण को शो में सिम्पथी वोट्स मिले, इसलिए सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस्तेमाल किया गया है? अब लोगों ने इस तरह के सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Dec 6, 2024 17:40
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18:बिग बॉस 18‘ के हालिया एपिसोड ने सबका ध्यान तब खींच लिया, जब अचानक दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का जिक्र छिड़ा। दरअसल, इन दिनों शो में कुछ पत्रकार आकर कंटेस्टेंट्स से बात कर रहे हैं और उनसे कुछ मजेदार और रोचक सवाल भी कर रहे हैं। ऐसे में वरिष्ठ पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री ली और ‘मिट्टी के तेल’ उर्फ करण वीर मेहरा से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई सीधे सवाल कर लिए।

बिना बात बिग बॉस में हुआ सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र?

इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को लेकर भी सवाल किए गए, लेकिन बिना वजह उनका जिक्र क्यों किया गया? वो लोगों को समझ नहीं आ रहा। बाकी कंटेस्टेंट्स से सिर्फ शो को लेकर या फिर उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल किए जा रहे थे। लेकिन जब करण वीर मेहरा का नंबर आया तो उनसे सारे भावुक सवाल किए गए। पहले उनकी दोनों टूटी शादियों पर बात हुई फिर चुम दरांग संग उनके रिश्ते पर सफाई मांगी गई। इसके बाद शो में करण वीर मेहरा से उनके दिवंगत दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवाल किए गए। अब ये सब देखकर लोगों को लग रहा है कि मेकर्स ने जानकर सुशांत का नाम इस्तेमाल किया है।

---विज्ञापन---

क्या TRP और सिम्पथी के लिए SSR को लेकर पूछे गए सवाल?

सुशांत के नाम पर न सिर्फ शो को TRP मिलेगी बल्कि करण को भी सिम्पथी वोट्स मिल जाएंगे। वैसे भी करण की इमेज पिछले कुछ दिनों में काफी खराब हो गई है। ऐसे में उनकी और सुशांत की इमोशनल स्टोरी करण की नैया पार लगा सकती है। चलिए जानते हैं करण से सुशांत को लेकर क्या-क्या पूछा गया और इस दौरान कौन-से नए खुलासे हुए। सबसे पहले सौरभ द्विवेदी ने करण से पूछा सुशांत से आप कब मिले थे? कंटेस्टेंट ने जवाब दिया- ‘2014, अंकिता के साथ में, अंकिता के घर पर। करण ने रिवील किया कि शराब की लत से बाहर निकलने में सुशांत ने कैसे उनकी मदद की थी।

यह भी पढ़ें: Rajat Dalal के 5 विवादित बयान, हिंसक बर्ताव का पुख्ता परिणाम

सुशांत ने कैसे की थी करण वीर मेहरा की मदद?

करण ने बताया कि उस दौरान उनका करियर लो पॉइंट पर था और सुशांत इंजीनियरिंग स्टूडेंट थे, तो बहुत क्लियरली बातें रखते थे। जैसे 5 साल बाद अपने आपको कहां देखते हो? वो उस तरह से चीजें प्लान करते थे। सुशांत ने अपने कॉन्टेक्ट्स से करण को मिलाया था। करण ने कहा कि उन्हें सुशांत की मौत से शॉक लगा था, क्योंकि वो और उनका परिवार सुशांत के बेहद करीब थे। ये न्यूज देखने के ढाई-तीन घंटे तक उनके घर में किसी ने किसी से बात ही नहीं की थी। अब करण से किए इन सब सवालों पर फैंस नाराज दिख रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 06, 2024 05:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें