---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में फाइलिस्ट हो सकता है बेघर! वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर, किसे मिले कम वोट

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड लिस्ट आ गई है, जिसमें उन कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं जिन्हें जनता का सबसे ज्यादा प्यार मिला है और कौन डेंजर जोन में है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 20, 2024 08:21
Share :
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) तो अब बहुत ज्यादा मजेदार होता जा रहा है। कभी कंटेस्टेंट एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं। सभी ये चाहते हैं कि वो ट्रॉफी की रेस में आगे जाए, लेकिन वो तो किसी एक के नाम ही होगी। ऐसे में घर से कंटेस्टेंट का निकलना भी तय है ताकी फाइनल की रेस में वो ही जाए जो ‘बिग बॉस’ की आग में तपकर खरा सोना बने। वहीं अब बिग बॉस के लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड की भी रिपोर्ट आ गई है। आइए लेते हैं कि वो कौन हैं जो रेस में आगे हैं और कौन हैं जिनके सिर पर लटकने वाली है बेघर होने की तलवार।

इस कंटेस्टेंट का नाम वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे

अब ये जान लेते हैं कि वोटिंग ट्रेंड में कौन सबसे आगे चल रहा है। अरे और कौन हो सकता है कलर्स के लाडले विवियन डीसेना के अलावा। जी हां, वोटिंग ट्रेंड में आज विवियन ने बढ़त हासिल कर ली है। उन्हें जनता की ओर से सबसे ज्यादा प्यार मिला है। हालांकि बीते दिन इस पायदान पर रजत दलाल आ गए थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘कंगुआ’ से लेकर ‘भूल भुलैया 3’ तक, बॉक्स ऑफिस पर कौन हिट कौन फ्लॉप? जानें लेटेस्ट कलेक्शन

टॉप 5 में कौन-कौन

अब ये भी जान लेते हैं नंबर 2 और 3 पर कौन हैं। इस लिस्ट में नंबर 2 पर हैं करण वीर मेहरा वहीं नंबर 3 पर दिग्विजय राठी हैं। वहीं नंबर 4 पर अविनाश मिश्रा और नंबर 5 पर चाहत पांडे का नाम है। ऐसे में ये तो पक्का है कि सभी कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर है। चाहत ने तो लगता है जैसे ठान ही लिया है कि वो विवियन का पीछा तो नहीं छोड़ने वाली है। और जनता को भी उनकी नोकझोंक अच्छी लग रही है। तभी तो वो टॉप 5 में हैं।

---विज्ञापन---

इन लड़कियों पर लटकी बेघर होने की तलवार

सभी कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई घमासान है, हर कोई चाहता है कि वो ट्रॉफी को अपने घर ले जाए। लेकिन जनता ने लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड में दो कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट दे उन्हें बोटम में डाल दिया है। जी हां उनके नाम हैं कशिश कपूर और एलिस कौशिक। ऐसे लग रहा है कि इस बार इन दोनों में से एक का तो पत्ता साफ होना ही है। अब वो कौन होगीं ये तो वक्त ही बताएगा, क्योंकि इस बार तो इविक्शन हुआ नहीं था तो अब तो होना पक्का है।

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने पत्नी Saira Banu से अलग होने पर तोड़ी चुप्पी- बोले टूटे हुए दिलों के वजन…

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 20, 2024 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें