Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18‘ में एक संगीन मुद्दा चल रहा है। कशिश कपूर (Kashish Kapoor) ने अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) पर हाल ही में कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं कि वो फ्लर्ट करते हुए फेक लव ट्राइंगल शुरू करने की बात कर रहे थे। अविनाश ने जिस तरह से फ्लेवर ऐड करने की बात कही थी अभी तक कशिश को उससे आपत्ति थी। ऐसे में उन्होंने अविनाश का नेशनल टीवी पर कैरेक्टर असेसिनेशन तक किया और उन्हें सरेआम वुमनाइजर तक कह डाला। सभी घरवालों ने एक झटके में अविनाश का साथ छोड़कर कशिश को सपोर्ट किया।
घर वाले तय करेंगे कौन सही कौन गलत
जब मुद्दा भड़का तो मेकर्स ने भी वो क्लिप सबके सामने पेश कर दिया, जिस पर इतना बवाल चल रहा है ताकि इसे देखकर घरवाले खुद फैसला कर सकें कि कौन सही है और कौन गलत? अब घर को कोर्ट रूम में तब्दील कर दिया गया है। जहां अविनाश और कशिश का केस रजत दलाल (Rajat Dalal) और करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra) लड़ रहे हैं। बाकि घरवाले जूरी बन गए हैं जो तय करेंगे कि आखिर में कौन सही है और कौन गलत। लेकिन जूरी का फैसला सामने आने से पहले जनता का फैसला आ गया है।
वीडियो दिखाकर बिग बॉस ने दूर की सारी कन्फ्यूजन
बिग बॉस का दिखाया हुआ क्लिप देखने के बाद ऐसा ही लग रहा है कि कशिश नॉमिनेट होने की वजह से वीमेन कार्ड खेल रही हैं और दिखने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। अब कशिश इस बात से खफा हैं कि अविनाश पकड़े जाने के बाद कह रहे थे कि कशिश उनके पास खुद से आई थीं एंगल ढूंढने। जबकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि वो भी अविनाश से फ्लर्ट कर रही थीं। लेकिन वो इस बात से मना भी कैसे करतीं जब वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कशिश लगातार अविनाश से फ्लर्ट कर रही हैं और ऐसी-ऐसी बातें कर रही हैं जो बेहद बोल्ड हैं, जबकि अविनाश फिर भी एक दायरा बनाए हुए हैं।
क्या कशिश ने खेला वीमेन कार्ड?
अविनाश ने भी कशिश के साथ फ्लर्ट किया है, लेकीन उन्होंने किसी भी बात को मुद्दा बनाकर घर के सामने पेश नहीं किया। वहीं, इतने दिन पुरानी बात अचानक क्यों बाहर निकाली गई, इसके पीछे बस कशिश की चिढ़ नजर आ रही है। उन्होंने लड़की होने का फायदा उठाकर आसानी से एक लड़की को गलत ठहरने की कोशिश की है। हालांकि, वीडियो देखकर अविनाश कही से भी गलत नहीं लग रहे। इसके अलावा कशिश ने शो में एक बार फिर वीमेन कार्ड खेला, जब करण उन्हें गलत साबित करते हुए दिखे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही Chum Darang ने किसे किया सेव? सोच से परे है नाम
क्या अविनाश को मिलेगा इंसाफ?
जिस तरह से कशिश ने कहा- ‘डोंट टच मी’, उससे साबित हो गया कि जब वो किसी से चिढ़ जाती हैं तो उसके ऊपर बैड टच का आरोप लगा सकती हैं। ऐसे में हमेशा लड़के ही गलत हों ये जरूरी नहीं है। बाहर की दुनिया में भी कई बेगुनाह लड़कों की जिंदगी कुछ लड़कियों द्वारा लगाए हुए झूठे आरोपों से तबाह हो जाती है। ऐसे में बिग बॉस के मेकर्स ने इस मुद्दे को उठाकर समाज में एक उदाहरण पेश करने की कोशिश की है।