---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Kashish की एक चूक पर गुस्साए Salman, शो में आगे क्या होगा अंजाम?

Kashish Kapoor Messes with Salman Khan: बिग बॉस 18 में पहली बार सलमान खान का गुस्सा कंटेस्टेंट पर निकलने वाला है। कशिश कपूर की चूक से सलमान नाराज हो गए हैं। इसका अंजाम क्या हो सकता है आइए जानते हैं...

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 27, 2024 13:26
Share :
bigg boss 18 kashish kapoor messes with salman khan avinash mishra flavour angle
Kashish Kapoor And Salman Khan. File Photo

Kashish Kapoor Messes with Salman Khan: बिग बॉस 18 में इन दिनों घरवालों के बीच काफी हंगामा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान भी अपना टेंपर लूज कर बैठे। उन्होंने कशिश कपूर की जमकर क्लास लगाई है, जिसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिली है जिसे मेकर्स की तरफ से हाल ही में जारी किया गया है। दरअसल, बिग बॉस 18 में इस पूरे हफ्ते अविनाश मिश्रा और कशिश कपूर का झगड़ा देखने को मिला है। इस झगड़े का असर ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, रजत दलाल समेत अन्य घरवालों पर भी पड़ा। वीकेंड का वार में सलमान खान ने इस मुद्दे को उठाया और उनके गुस्से का शिकार कशिश बन गईं। इसका क्या अंजाम हो सकता है, आइए जानते हैं…

सलमान ने लिया अविनाश का स्टैंड

बिग बॉस 18 के फैन पेज ने वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया है। इस प्रोमो में सलमान खान ने अविनाश मिश्रा का सपोर्ट करते हुए कशिश की क्लास लगाई है। प्रोमो में सलमान कहते हैं, ‘आप फ्लर्ट करती हो वो ठीक है। अगर सामने वाला फ्लेवर की बात करे तो वा एंगल?’ इस पर सफाई देते हुए कशिश कहती हैं, ‘ये आई थी मेरे पास एंगल बनाने। अविनाश की इस लाइन पर मैं भड़की थी।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha नहीं, ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर, जानें इस एलिमिनेशन के 5 कारण

कशिश की लगाई जमकर क्लास

कशिश की बात पर सलमान कहते हैं, ‘एंगल आप बनाने के लिए अविनाश के पास गई थीं। शुरुआत से आप मैटर को एक एक्ट की तरह बदलने की कोशिश कर रही थीं।’ इस पर कशिश, सलमान खान से कहती हैं कि मुझे सिर्फ 1 सेकंड दीजिए। इस पर सलमान कहते हैं कि मैं आपको 1 सेकंड भी नहीं दूंगा। जिस पर कशिश गुस्से सो कहती हैं, ‘ठीक है।’

---विज्ञापन---

कशिश ने कर दी बड़ी चूक

प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कशिश कपूर गुस्से से सलमान खान को जवाब देती हैं जिससे एक्टर भड़क जाते हैं। सलमान, कशिश से कहते हैं, ‘मेरे साथ इस तरह से बर्ताव बिल्कुल मत करना।’ यह प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है। प्रोमो देखने के बाद यूजर्स भी कशिश को ट्रोल कर रहे हैं। वह कुछ का कहना है कि अच्छा होगा अगर सलमान खान कशिश को शो से बाहर कर दें।

शो में आगे क्या होगा अंजाम

आपको बता दें कि बिग बॉस के इतिहास में जुबैर खान, प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम जैसे कई एक्स कंटेस्टेंट्स ने सलमान खान से पंगा लिया था, जिसका अंजाम उनके करियर के लिहाज से बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। अब कशिश कपूर वही चूक कर बैठी हैं। पहले तो उन्होंने अविनाश मिश्रा के साथ एंगल बनाने वाले मैटर को खींचकर खूब लाइमलाइट बटोरने की कोशिश की। अब वह सलमान खान से पंगा ले बेठी हैं। अब देखना होगा कि क्या सलमान का गुस्सा कशिश को शो से बाहर का रास्ता दिखा देगा?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 27, 2024 01:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें