---विज्ञापन---

Karanveer Mehra को 2 दिन में दो बड़े झटके, बोले- मुझे ट्रॉफी नहीं चाहिए अब…

Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा सबसे ज्यादा हॉट टॉपिक बने हुए हैं। इस बीच एक्टर को एक दिन में दो बड़े झटके मिले हैं, जिसे सुनकर फैंस का दिल भी टूट सकता है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 14, 2024 09:33
Share :
bigg boss 18 karanveer mehra and chum darang bond salman khan weekend ka vaar
Karanveer Mehra. File Photo

Karanveer Mehra In Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस बार का वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। सलमान खान ने आते ही घरवालों को रियलिटी चेक दिया। साथ ही करणवीर मेहरा और चुम दरांग के रिश्ते पर बात की। बता दें कि करण को दो दिन में दो बड़े झटके मिले हैं। इन दो दिनों में उनके साथ कुछ ऐसा हो गया है, जिसके बारे में शायद करण ने पहले नहीं सोचा होगा। हो सकता है कि आने वाले दिनों में अपने साथ हुई घटनाओं से सबक लेते हुए करण अपना गेम बदल लें। आइए जानते हैं कि आखिर बिग बॉस 18 में उनके साथ क्या घटनाएं हुई हैं, जिससे फैंस का दिल टूट सकता है।

टास्क के दौरान लगी चोट

बता दें कि पिछले एपिसोड में जब बिग बॉस ने घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को बचाने का मौका दिया था। उस वक्त घरवालों को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की फोटो लेकर टाइम गॉड अविनाश मिश्रा के पास जाना था। टास्क के दौरान जो घरवाला सबसे पहले टाइम गॉड के पास फोटो लेकर पहुंचा उसे दूसरे राउंड में मौका दिया गया। टास्क के आखिर में चुम दरांग ने करणवीर मेहरा की फोटो सबसे पहले अविनाश को दी जिससे करण नॉमिनेशन में सेफ हो गए थे।

---विज्ञापन---

हालांकि इस टास्क के दौरान करणवीर मेहरा के चेहरे पर चोट आ गई थी। दरअसल, घरवाले जब टास्क को पूरा करने के लिए भाग रहे थे, तभी करण के चेहरे पर चोट लग गई। इसके बाद करण को काफी गुस्से में देखा गया था। बीते दिन आए एपिसोड में करणवीर ने घरवालों को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि वह एक्टर हैं और उनके चेहरे पर चोट आई है इसलिए अब उन्हें ट्रॉफी नहीं चाहिए। वह टास्क जीतने के लिए सिर्फ हाथापाई करेंगे। बाद में करण ने अपने इस स्टेटमेंट पर फैंस से माफी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें: Chum Darang ने करणवीर का प्यार ठुकराया, सलमान के सामने बताया, किसे देंगी दिल

करणवीर को मिला दूसरा झटका

करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता दोस्ती से बढ़कर है, यह बात उनके फैंस भी बखूबी जानते हैं। हालांकि आने वाले वीकेंड का वार में करण को दूसरा बड़ा झटका मिलने वाला है। सोशल मीडिया पर अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान खान दोनों के रिश्ते पर बात करते हुए दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं कि करण ने ऑफिशियली चुम को प्रपोज नहीं किया लेकिन उनके इमोशन दिखते हैं। फिर भी दोनों डिनायल में रहना चाहते हैं।

प्रोमो में सलमान खान की बात का जवाब देते हुए चुम दरांग कहती हैं कि वह करणवीर मेहरा को पसंद करती हैं। लेकिन बाहर उनका 10 साल का रिलेशनशिप रहा है। शायद घर से बाहर आने के बाद चुम उस रिश्ते में वापस चली जाएं। यह सुनते ही करणवीर का चेहरा उतर गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि करणवीर मेहरा और चुम दरांग का रिश्ता क्या मोड़ लेता है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 14, 2024 09:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें