---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Karanveer Mehra की ये चूक फिनाले से बाहर न करवा दे, बहन ने भी गिनाई गेम की बड़ी गलती

Karanveer Mehra Over Confidence: बिग बॉस 18 में करणवीर मेहरा को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है लेकिन उनका जबरदस्ती मुद्दे बनाना और ओवर कॉन्फिडेंस उन्हें महंगा पड़ सकता है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jan 4, 2025 08:10
bigg boss 18 karan veer mehra overconfidence big mistake kashish kapoor mother
Karanveer Mehra. File Photo

Karanveer Mehra Over Confidence: बिग बॉस 18 अपने फिनाले के बेहद करीब पहुंच रहा है। शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इनमें से करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा टॉप 5 में अपनी जगह बना सकते हैं। चारों ही इस वक्त गेम में काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं। करणवीर मेहरा की बात करें तो बेशक बिग बॉस 18 के पूरे सीजन में करण सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रहे हैं। पूरा गेम कहीं ना कहीं उनके इर्द-गिर्द ही रहा है लेकिन फिनाले के करीब आते-आते वह ओवर कॉन्फिडेंस का शिकार लग रहे हैं। उनकी ये चूक उन्हें फिनाले से बाहर करवा सकती है।

कशिश की मां के आगे जबरदस्ती उछाला मुद्दा

जाहिर है कि बिग बॉस 18 की शुरुआत से करणवीर मेहरा हर घरवाले के मुद्दे में शामिल रहे हैं। चुम दरांग ने कहा था कि घर के कोने-कोने में करण की बात होती है। उनके दुश्मन उन्हें माचिस की तीली और मिट्टी का तेल कहते हैं। फिर भी करण दर्शकों का दिल जीतते आए हैं। फराह खान ने कहा था कि बिग बॉस अब ‘द करणवीर मेहरा शो’ लग रहा है। इसके बाद से करण अलग ही लेवल पर पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---

बिग बॉस 18 फैमिली वीक में जब कशिश कपूर की मां आई तो करणवीर का अलग ओवर कॉन्फिडेंस दिखा जो शायद उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। करण जबरदस्ती अविनाश के वकील बनकर उन्हें डिफेंड करते हैं। कशिश की मां का अपमान करते हैं। कशिश और अविनाश उनसे दोबारा उस टॉपिक को उछालने के लिए मना करते हैं लेकिन करण जबरदस्ती मुद्दा बनाने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena की गेम पर सलमान-काम्या ने उठाए 5 सवाल, लाडले को जिताने की एक और ‘कोशिश’?

बहन ने गिनाई थी एक और चूक

करणवीर मेहरा से एक और चूक हुई है जिसके बारे में उनकी बहन ने उन्हें बताया। फैमिली वीक में करण की बहन उनसे पूछती हैं कि तुमने टास्क में रजत दलाल की दाढ़ी क्यों काटी थी? ये तुम्हारा नहीं अविनाश का फैसला था लेकिन तुमने रजत की आगे बढ़कर दाढ़ी काटी और बुरे बन गए। बहन की बात का करण पर कुछ खास असर पड़ता नहीं दिखा।

करण को चूक पड़ सकती है महंगी

करणवीर मेहरा के फैंस का कहना है कि अगर एक्टर अपने ओवर कॉन्फिडेंस में ऐसे ही गलतियां करते रहेंगे तो उनके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि करण को अपनी इन चूक का कब तक एहसास होता है?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Jan 04, 2025 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें