---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Grand Finale में दिखेंगे ये दो सरप्राइज, सामने आई पहली झलक

Bigg Boss 18 Grand Finale surprises: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में आपके लिए काफी सरप्राइज हैं। उनकी पहली झलक सामने आने लगी है। सरप्राइज में #ChumVeer और #Avisha का रोमांटिक फेस ऑफ और शिल्पा की एंट्री शामिल हैं।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 18, 2025 20:33
Share :
Bigg Boss 18 Grand Finale surprises
Bigg Boss 18 Grand Finale surprises

Bigg Boss 18 Grand Finale surprises: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की झलक पहले से आनी शुरू हो गई है। सामने आए दो प्रोमो में ये झलक दिखी है। पहले प्रोमो में अविनाश और ईशा का रोमांटिक डांस है। वहीं, उसी में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की मस्ती भी शामिल है। शाहिद कपूर की फिल्म के गीत ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ पर दोनों रोमांटिक कपल ने रंग भरा।

शिल्पा की होगी फिनाले में एंट्री

वहीं, दूसरी परफॉर्मेंस ज्यादा सरप्राइज थी। टॉप 6 से बाहर हो चुकीं शिल्पा शिरोडकर की एक बार फिर घर में एंट्री हुई। शिल्पा का करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ सरप्राइज आइटम है।

---विज्ञापन---

करण अर्जुन के गीत, चंदा कब दूर गगन से…गीत पर तीनों थिरकते दिखाई दिए, जिसमें दोनों को 50-50 दिन देने और ओह माई गॉड जैसे डायलॉग भी सुनने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: Eisha Singh की मां ने फिनाले से पहले आरोपों का फोड़ा बम, बोलीं – मेरी बेटी की…

वोटिंग ट्रेंड में कौन आगे

फिनाले से पहले लेटेस्ट वोटिंग ट्रेंड आ गया है, आइए जान लेते हैं कि कौन टॉप पर है और कौन बॉटम पर। हर पर वोटिंग ट्रेंड में बदलाव हो रहे हैं। सुबह तक रजत दलाल आगे चल रहे थे तो वहीं अब विवियन डीसेना आगे निकल गए हैं। करणवीर मेहरा तीसरे स्थान पर और अविनाश मिश्रा चौथे स्थान पर है। पांचवें नंबर पर चुम दरांग और छठे नंबर पर ईशा सिंह हैं।

चाहत और विवियन के बीच भी दिखेगी जुगलबंदी

विवियन डीसेना और चाहत पांडेय के बीच लगातार नोकझोंक होती रहती थी। हालांकि बाद में दोनों के बीच सब ठीक रहने लगा। अब बेशक चाहत घर में नहीं हैं लेकिन फिनाले की रात एक बार फिर से चाहत स्टेज पर आग लगाने वाली हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा वो विवियन संग डांस फ्लोर पर डांस करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: पति शिरीष कुंदर से नफरत क्यों करती थी फराह खान? इंटरव्यू में सनसनीखेज खुलासा

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 18, 2025 08:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें