---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: तीनों ने एंट्री करते ही चुने पसंदीदा लड़के, बदल गया घर का माहौल

Bigg Boss 18 Wild Card Contestants: बिग बॉस 18 में तीन नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो गई है। इन तीनों की एंट्री के बाद से पूरे घर का माहौल बदल गया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 19, 2024 08:08
Share :
Bigg Boss 18 Wild Card Contestants.
Bigg Boss 18 Wild Card Contestants.

Bigg Boss 18 Wild Card Contestants: बिग बॉस 18 को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी बज देखने को मिल रहा है। घर का माहौल अब बदलने वाला है, क्योंकि घर में 3 नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री हो चुकी है। ये तीनों अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज हैं। मजेदार बात ये है कि तीनों की एंट्री से पूरे घर का माहौल बदलता हुआ नजर आ रहा है। एक ओर घर के लड़कों की खुशी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर घर में पहले से मौजूद लड़कियों की टेंशन बढ़ गई है। इसकी एक झलक प्रोमो में देखने को मिल गई है। उधर, फैंस भी अपकमिंग एपिसोड को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।

वाइल्ड कार्ड की एंट्री से बदला माहौल

बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ ने अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा प्रोमो वीडियो शेयर किया है। इस प्रोमो में तीनों लड़कियां बेहद ही दिलकश अंदाज में घर में एंट्री लेती हुईं नजर आ रही हैं। तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की ट्रिपल डोज से घर में मौजूद लड़कों की खुशी देखने लायक रही। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि करणवीर काफी खुश हैं। वह कहते हैं, ‘इतनी सुंदरता।’

---विज्ञापन---

प्रोमो में आगे देखने को मिल रहा है कि ईशा सभी लड़कों से मजे लेती हैं। वह कहती हैं, ‘इतनी खुशी.. जरा लड़कों के चेहरे की खुशी तो देख लो। इतनी बत्तीसी निकाल रहे हैं। इतनी खुशी हम लोगों को देखकर नहीं हुई थी तुम लोगों को।’ तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री को देखकर घर में मौजूद बाकी लड़कियों  की जलन साफ देखने को मिलती है। तभी अविनाश कहते हैं, ‘हम जिस बात पर मुस्कुरा रहे थे, वो हम तुम्हें बता नहीं सकते हैं।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Shilpa से दोबारा मिले धोखे पर बौखलाए करणवीर, रजत ने दी खुली चुनौती

लड़कों की खुशी का नहीं रहा ठिकाना

वहीं दूसरी ओर करणवीर मेहरा भी काफी खुश नजर आते हैं। वह कहते हैं, ‘हम कुछ ज्यादा ही लकी 6 लड़के नहीं हैं क्या?’ इसके बाद ईशा भी बिग बॉस से कहती हैं कि घर में हॉट लड़कों को भी भेजा जाए। वहीं घर के टाइम गॉड रजत दलाल के चेहरे की खुशी देखने लायक होती है। एक वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट से रजत कहते हैं, ‘आप तीनों के आने से घर में एकजुटता आ गई है।’

प्रोमो के आखिरी में देखने को मिलता है कि जहां घर में मौजूद लड़के तीनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के आने से काफी खुश हैं, तो वहीं सारा खान इमोशनल होकर कहती हैं, ‘क्या हम शो नहीं चला पा रहे थे, जो इन्हें लेकर आया गया।’ इसके बाद ईशा कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगा था कि वो कंटेस्टेंट हैं। तीनों ने अपने-अपने लिए बंदे भी चुन लिए हैं। रजत वाली एडिन रोज हैं। दिग्विजय वाली अदिति मिस्त्री हैं और अविनाश वाली यामिनी मल्होत्रा हैं।’

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 19, 2024 08:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें