---विज्ञापन---

Bigg Boss 18: Eisha Singh का बाहर बॉयफ्रेंड कौन? Salman Khan ने लिया नाम तो दंग रह गए घरवाले

Bigg Boss 18 Eisha Singh Boyfriend: ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा का प्यार और दोस्ती वाला रिश्ता काफी समय से देखने को मिल रहा है। इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने ईशा के बॉयफ्रेंड को लेकर उनसे सवाल किया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 28, 2024 07:40
Share :
bigg boss 18 eisha singh boyfriend shalin bhanot salman khan hint to avinash mishra
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar. File Photo

Bigg Boss 18 Eisha Singh Boyfriend: बिग बॉस 18 तेजी से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो में अभी 11 कंटेस्टेंट्स हैं, जिनमें से सारा अरफीन खान का सफर वीकेंड का वार में खत्म हो जाएगा। इस बार वीकेंड का वार काफी खास होने वाला है। सलमान खान ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के लव एंगल पर बात करते हुए दिखाई देंगे। यही नहीं वह अविनाश के सामने ईशा के बॉयफ्रेंड को लेकर बड़ा हिंट देते हुए भी दिखाई देंगे। इस बात का हिंट प्रोमो में मिल चुका है, जिसे मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी किया गया है। आइए जानते हैं कि कौन हैं ईशा सिंह का बॉयफ्रेंड?

अविनाश के साथ दिख रहा एंगल

बिग बॉस 18 में अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह की दोस्ती शुरुआत से देखने को मिली है। एलिस कौशिक के एविक्शन के बाद अविनाश ने ईशा से अपने दिल की फीलिंग्स बयां की थीं। यह अलग बात है कि ईशा के मना करने के बाद दोनों ही खुद को सिर्फ अच्छा दोस्त बताते हैं। हालांकि फैंस से यह भी नहीं छुपा हुआ है कि अविनाश के दिल में ईशा के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है।

---विज्ञापन---

सलमान खान ने दिया बड़ा हिंट

फैन पेज की तरफ से अपकमिंग वीकेंड का वार का प्रोमो जारी किया गया है। इस प्रोमो में सलमान खान ईशा के रिलेशनशिप को लेकर उनसे सवाल करते दिख रहे हैं। सलमान कहते हैं, ‘ईशा आपने शिल्पा से कहा था कि आपका बाहर बॉयफ्रेंड है?’ इस पर ईशा मना कर देती हैं। सलमान कहते हैं, ‘बॉयफ्रेंड नहीं तो क्लोज फ्रेंड होगा।’

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: Eisha नहीं, ये कंटेस्टेंट हुआ बेघर, जानें इस एलिमिनेशन के 5 कारण

किसे डेट कर रही हैं ईशा

सलमान आगे कहते हैं, ‘शायद मैं उन्हें जानता हूं। नेचर के बहुत शांत होंगे, बड़े ही शालीन होंगे।’ ये सुनते ही ईशा शर्माने लगती हैं। फिर सलमान उनसे पूछते हैं कि बिग बॉस 18 में आने से पहले आपने आखिरी फोन किसे किया था? इस सवाल पर ईशा फिर शर्माने लगती हैं और सलमान भी हंसने लगते हैं। बाकी सभी घरवाले दंग रह जाते हैं।

प्रोमो में सलमान खान का रिएक्शन देखकर साफ है कि वह ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड पर हिंट दे रहे हैं जिसे एक्ट्रेस ने घरवालों से स्पेशियली अविनाश मिश्रा से छिपाकर रखा है। वहीं शालीन का नाम सामने आने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि एक्टर शालीन भनोट हैं, जिनके साथ ईशा के डेटिंग की खबरें कई बार आ चुकी हैं।

इस शो में साथ आए थे नजर

गौरतलब है कि शालीन भनोट और ईशा सिंह की उम्र में 15 साल का फासला है। दोनों ने टीवी शो ‘बेकाबू’ में काम किया था। दोनों के बीच डेटिंग को लेकर खबरें कई बार सामने आ चुकी हैं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने क्लियर किया था कि वह और शालीन सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अब सलमान खान ने इशारों ही इशारों में शालीन का नाम लेकर इन अफवाहों को फिर हवा दे दी है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 28, 2024 06:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें