---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 में डबल एविक्शन! वोटिंग के हिसाब से इन दो कंटेस्टेंट्स का होगा पत्ता साफ!

Bigg Boss 18 Double Eviction: 'बिग बॉस 18' के घर में इस बार दो लोगों का एविक्शन देखने को मिलने वाला है। शो से किन दो कंटेस्टेंट्स का सफर इस बार खत्म होने के पूरे-पूरे आसार हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Nov 22, 2024 10:52
Share :
Bigg Boss 18
Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Double Eviction: ‘बिग बॉस 18’ में जब से तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स ने धांसु एंट्री मारी है, तभी से शो में ड्रामा और एंटरटेनमेंट पहले से कई गुना बढ़ गया है। शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच दुश्मनी साफ-साफ नजर आने लगी है। ऐसे में इस बार शो में डबल एविक्शन का वार होने वाला है। कंटेस्टेंट्स के ऊपर अब घर से बेघर होने की तलवार लटक रही है। पिछले हफ्ते शो से कोई भी बेघर नहीं हुआ उल्टा घर में तीन और नए सदस्यों ने एंट्री की है, ऐसे में इस हफ्ते शो से कोई 2 कंटेस्टेंट्स घर से बाहर जाने वाले हैं। आखिर कौन है वो दो कंटेस्टेंट्स जिनके ऊपर बेघर होने की तलवार सबसे सबसे ज्यादा लटक रही है, चलिए आपको बताते हैं।

शो से किसका पत्ता होगा साफ?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कुल 7 सदस्य नॉमिनेट हुए थे। इन सात कंटेस्टेंट्स में से दिग्विजय राठी पहले से ही सेफ हो गए हैं क्योंकि वो टाइम गॉड बन चुके हैं। ऐसे में अब एविक्शन की तलवार 6 कंटेस्टेंट्स पर लटक रही है। लेकिन इन 6 में से जिन दो कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस से इस हफ्ते छुट्टी होते हुए नजर आ रही हैं वो हैं- एलिस कौशिक और कशिश कपूर। जी हां इन्हीं दो कंटेस्टेंट्स का नाम एविक्शन के लिए सबसे ज्यादा लिया जा रहा है। पिछले हफ्ते भी बग्गा जी को बाहर नहीं निकाला गया था क्योंकि उनका सारा आफरीन खान के साथ एक मस्ती वाला एंगल नजर आने लगा था लेकिन इस हफ्ते शो के मेकर्स के पास उन्हें बाहर निकालने के अलावा और कोई दूसरा ऑप्शन नहीं होगा।

---विज्ञापन---

 

दिग्विजय राठी बने नए ‘टाइम गॉड’ 

‘बिग बॉस 18’ के घर में नया ‘टाइम गॉड’ बनने के लिए करण वीर मेहरा, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, ताजिंदर बग्गा और ईशा सिंह के बीच रेस चल रही थी। अब ताजे अपडेट के मुताबिक, हाल ही में वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी ने ‘टाइम गॉड’ का खिताब जीत लिया है। बिग बॉस खबरी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्विजय राठी अब घर के नए टाइम गॉड बन गए हैं, जिसके बाद घर में नया ड्रामा देखने को मिलेगा जो बेहद दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र के बाद भी क्यों ‘अनमैरिड’ हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स, खुद बताई शादी न करने की वजह

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Nov 22, 2024 06:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें