Bigg Boss 18 Latest Update: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का फिनाले अब दूर नहीं है, सिर्फ 3 दिन के बाद ग्रैंड फिनाले में विनर के नाम का ऐलान हो जाएगा। अभी घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हैं, जिनमें से दो का बाहर जाना तय है तभी को टॉप 5 फिनाले की रेस में शामिल होंगे। इसी बीच बचे हुए कंटेस्टेंट के रोने वाले वीडियो और फोटो सामने आए हैं जिन्हें देख ऑडियंस भी इमोशनल हो गई।
हाल ही में बिग बॉस 18 के निर्देशक ओमंग कुमार बतौर गेस्ट घर में आए और उन्होंने सभी घरवालों को उनके घर के फेवरेट कोने में बैठने के लिए कहा। वो सभी घरवालों के लिए गिफ्ट के तौर पर उनके फैमिली मेंबर के खत लाए। इन खतों को पढ़ सभी घरवाले रो पड़े, ईशा सिंह और करणवीर मेहरा का तो रो रोकर बुरा हाल था। वहीं घर में से एक का इविक्शन भी होने वाला है…
ईशा सिंह हुई इमोशनल
निर्देशक ओमंग कुमार बिग बॉस के घर में बतौर गेस्ट आने वाले हैं। बिग बॉस 18 के अंदर की खबरें देने वाले फैन पेज BiggBoss24x7 पर ईशा सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ओमंग कुमार ने ईशा सिंह को उनकी मां का खत दिया जिसे पढ़ ईशा इतनी इमोशनल हो गईं कि वो फूट-फूटकर रोने लगीं। ओमंग ने विवियन को भी उनकी वाइफ का खत दिया जिसे पढ़ घर का लाडला भी अपने आंसू रोक न पाया।
Omung Kumar came to Bigg Boss’s house, brought love and enthusiasm for the housemates. ✉️#BiggBoss18 #RajatDalal #AvinashMishra #VivianDesna pic.twitter.com/zausYFbfBd
---विज्ञापन---— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 15, 2025
यह भी पढ़ें:कैंसर से लड़ रही Hina Khan के नए पोस्ट से बढ़ी फैंस की चिंता, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘दुख दूर नहीं’…
करणवीर मेहरा का भी हुआ बुरा हाल
ओमंग कुमार ने करणवीर मेहरा को भी उनकी मां का खत दिया। जो करणवीर एकदम सख्त नजर आता है और दूसरों को परेशान करता है वो भी अपनी मां का खत पढ़ रो पड़ा। अविनाश को भी उनकी मां का खत आया तो चुम दरांग को उनकी बहन ने चिट्ठी लिखी जिसे पढ़ वो भी यादों में खो गईं। वहीं बाहर से सख्त और अंदर से नरम रजत दलाल भी मां का पत्र पढ़ दुखी हो गया।
Bigg Boss 18 PROMO
Contestants gets emotional after reading letters from their loved ones.#ShilpaShirodkar #ChumDarang#BiggBoss18 #OmungKumar pic.twitter.com/5kOhinjP2L— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) January 15, 2025
शिल्पा शिरोडकर को तो संग ले गए ओमंग
ओमंग कुमार ने शिल्पा शिरोडकर को उनके पति का खत दिया जिसे देखते ही वो बहुत खुश हो गईं। अपने पति का खत पढ़ शिल्पा रोने लगीं। हालांकि इससे पहले भी वो कई बार फैमिली को याद कर बिग बॉस के घर में इमोशनल हुई हैं। वहीं बिग बॉस के फैन पेज BiggBoss24x7 के अनुसार, एक्ट्रेस का मिड-वीक शॉकिंग इविक्शन भी आज के एपिसोड में हो जाएगा, और ओमंग उन्हें अपने साथ ही ले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब