Chum Darang Mother And Rajat Dalal: बिग बॉस 18 जल्द ही अपने फिनाले में पहुंचने वाला है। शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। इन दिनों शो में फैमिली वीक चल रहा है और कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले उनसे मिलने के लिए आ रहे हैं। अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग की मां घर में आती हुई नजर आएंगी जिसका प्रोमो सामने आ गया है। इस दौरान चुम की मां ने रजत दलाल से कफछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर आपको भी शॉक लग सकता है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
चुम दरांग की आईं मां
जारि है कि बिग बॉस 18 के बीते एपिसोड में ईशा सिंह, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर के फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने आए। अपकमिंग एपिसोड में चुम दरांग, करणवीर मेहरा, कशिश कपूर, श्रुतिका अर्जुन और रजत दलाल की फैमिली उनसे मिलने आएगी। लेटेस्ट प्रोमो में चुम दरांग की मां ने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली तो सभी घरवाले काफी खुश हुए।
mummy darang spreading love, talking to everyone so nicely 🥹
chum literally got it from her mother ❤️#ChumDarang #BiggBoss18 pic.twitter.com/cnOMJcJxbl
---विज्ञापन---— . (@Jaaahnaabey) January 2, 2025
लाइव फीड के मुताबिक, चुम दरांग की मां ने सभी घरवालों को अरुणाचल प्रदेश आने के लिए इनवाइट किया। वहीं घरवाले भी उन्हें चुम दरांग की बिल्कुल कार्बन कॉपी कहते दिखे। इस दौरान रजत दलाल ने चुम की मां संग समीकरण बनाने की कोशिश की। रजत ने उनसे पूछा कि आपको घरवालों के गेम कैसे लग रहे हैं? रजत ने एक-एक करते हुए सभी के नाम लिए।
यह भी पढ़ें: Rajat Dalal ने मां की गोद में रोते हुए कहीं ये 5 बातें, यूजर्स बोले-बस…कितना रुलाओगे?
रजत दलाल से क्या कहा
रजत दलाल की बात का जवाब देते हुए चुम दरांग की मां बोलीं, ‘बुरा मत मानना, लेकिन आपके साथ जो रहता है, वो आउट हो जाता है शो से। आप मेरी बेटी से दूर रहना। हम उसे टॉप 5 में देखना चाहता है।’ यह देखने के बाद फैंस का कहना है कि चुम की मां ने इनडायरेक्टली रजत दलाल को दोस्ती में ‘पनौती’ कहा है।
#ChumDarang‘s mom to Rajat Dalal – Bura mat manna, magar aapke saath jo rehta hai, wo out ho jaata hai show se.
Chum se durr rehna kyuki mujhe usse top 5 mei dekhna hai 😂😂😂#BiggBoss18
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) January 2, 2025
रजत के सभी दोस्त आउट
गौरतलब है कि रजत दलाल जब बिग बॉस 18 में आए थे तब उनकी दोस्ती अरफीन खान और सारा खान से हुई। अरफीन के जाने के बाद सारा, रजत की पहली प्रायोरिटी बन गईं। हालांकि अब सारा भी एविक्ट हो चुकी हैं। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स एडिन रोज और यामिनी मल्होत्रा भी रजत की दोस्त बनीं और एविक्ट हो गईं। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रजेंट में उनकी दोस्त कशिश कपूर और मुंहबोली बहन ईशा सिंह इस हफ्ते सेफ रहती हैं या नहीं।