---विज्ञापन---

Chum Darang की किस गलती की वजह से छिनी टाइम गॉड की पावर, घर में जंग शुरू

Bigg Boss 18: बिग बॉस के घरवालों को अब श्रुतिका अर्जुन के बाद चुम दरांग के रूप में नया टाइम गॉड मिला। लेकिन एक गलती ने वो पावर भी करणवीर मेहरा की दोस्त के हाथों से छीन ली।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Dec 24, 2024 14:12
Share :
Bigg Boss 18
बिग बॉस 18

Bigg Boss 18: चुम दरांग (Chum Darang) बीते 2 हफ्तों से लगातार टाइम गॉड बनने की कोशिश में लगी थी। पहले अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के हाथों में पावर आ गई तो दूसरी बार में चुम की बेस्ट फ्रेंड श्रुतिका (Shrutika Arjun) बन गईं। अब बड़ी मुश्किल से चुम के हाथों में टाइम गॉड की पावर आई लेकिन वो कुछ ही देर में छिन भी गई। वहीं बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन गया। इस फैसले से सभी हैरान भी थे, वहीं लोगों के मन में ये सवाल है कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह है। चलिए आप जान ही लीजिए कि क्यों चुम के हाथों से छीनी गई पावर…

राशन को दाव पर लगा चुम बनीं टाइम गॉड

चुम दरांग के हाथों में फाइनली टाइम गॉड की पावर आ गई है। उसने इस पावर को पाने के लिए घर के एक हफ्ते के राशन को दाव पर लगा दिया है। सिर्फ एक नींबू मिला है वो भी राशन से तौर पर। ऐसे में कंटेस्टेंट के मन में ये सवाल आ गया कि आखिर वो कैसे एक हफ्ता बिना खाने के निकालेंगे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss ने Chum Darang को Time God से हटाया, कुछ ही देर पहले ही मिली थी स्पेशल पावर

एक गलती से छिनी पावर

चुम दरांग के हाथों में टाइम गॉड की पावर तो आ गई है, लेकिन पूरा घर उनके खिलाफ हो जाता है। सभी को ये कहना था कि अब वो खाने के तौर पर सिर्फ नींबू ही खाने वाले हैं। रजत तो साफ कहता है कि वो अब पूरा हफ्ते भूखे रहेंगे क्या? ईशा सबसे पहले इस बात पर चिल्लाते हुए बोलती हैं कि अगर विवियन या अविनाश ऐसा करते तो बवाल हो जाता। हालांकि चुम ने अपनी गलती को माना, तो भी अविनाश ने उन पर तंज कसते हुए कहा कि अब गलती मानने से क्या होगा। घर में एक नींबू को लेकर घमासान मच गया और पल भर में ही बिग बॉस का घर जंग का मैदान बन गया।

---विज्ञापन---

करणवीर और रजत में भिड़ंत

चुम का पक्ष लेते हुए करणवीर बोलते हैं अब क्या कर सकते हैं कुछ नहीं कर सकते उस पर फालतू में चिल्लाओ मत अब। इतना कहना था कि रजत सामने आकर बोलता है कि ये एक्टिंग कहीं और जाकर करना। करण उसे पीछे करते हुए बोलता है कि दूर रहकर बात कर। इसी बात पर दोनों आपस में भिड़ जाते हैं और बात हाथापाई तक पहुंच जाती है।

यह भी पढ़ें: Vivian Dsena पर Chum Darang ने उठाए 6 सवाल, आप कितनों से सहमत?

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 24, 2024 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें