---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 Finale में चाहत पांडे की एंट्री कन्फर्म, जानें और क्या-क्या मिलेंगे सरप्राइज?

Bigg Boss 18 finale surprise: बिग बॉस 18 के फिनाले में बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा। चाहत पांडे की फिर से घर में एंट्री होगी और वे विवियन डीसेना के साथ एक सरप्राइज प्लान करेंगी। फिनाले में और भी बड़े सरप्राइज मिलेंगे, जिनकी डिटेल सामने आई है।

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 17, 2025 00:10
Share :
Bigg Boss 18 finale surprise
Bigg Boss 18 finale surprise

Bigg Boss 18 finale surprise: बिग बॉस 18 के फिनाले में फिर से चाहत पांडे की एंट्री होगी। ये एंट्री केवल गेस्ट सीट पर बैठने के लिए नहीं, विवियन डीसेना के साथ एक सरप्राइज भी देंगी। दरअसल, फिनाले में होने वाले डांस परफॉर्मेंस की डिटेल सामने आ गई है। हालांकि न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता, लेकिन बिग बॉस की अंदर की खबरें देने वाले एक्स अकाउंट Lady Khabri पर दी गई है। इसके मुताबिक विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा की फेस ऑफ परफॉर्मेंस होगी।

चाहत और विवियन करेंगे सरप्राइज

विवियन डीसेना और चाहत पांडे की डांस सरप्राइज भी देखने लायक होगी। उसके बाद अविनाश मिश्र और ईशा सिंह का रोमांटिक डांस होगा। उसके बाद रजत दलाल, विवियन, करणवीर और अविनाश की कंबाइन डांस परफॉर्मेंस होगी। करणवीर और चुम दरांग की रोमांटिक केमिस्ट्री भी डांस से देखने को मिलेगी। अंत में शिल्पा के साथ करणवीर और विवियन डीसेना की स्पेशल परफॉर्मेंस होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Finale: ओपनिंग वोटिंग ट्रेंड से विवियन को झटका, बॉटम में ये 2 कंटेस्टेंट

जर्नी वाले एपिसोड में करणवीर हुए इमोशनल

बिग बॉस के घर में फिनाले वीक से पहले सभी कंटेस्टेंट की बिग बॉस के की जर्नी दिखाई गई। करणवीर मेहरा की जर्नी ने सभी का दिल छू लिया और वो खुद भी इस दौरान इमोशनल हो गए। चाहे शिल्पा से रिश्ता हो या फिर चुम के लिए प्यार वो साफ नजर आया। हालांकि कहीं-कहीं करण का एग्रेसिव फेस भी दिखा, लेकिन वो करण के उस फेस के आगे छिप गया जिसमें उन्होंने अपनी क्यूटनेस से सभी के दिलों में जगह बनाई।

कौन है वोटिंग ट्रेंड में आगे

अब ये भी जान लेते हैं कि वोटिंग ट्रेंड में हाल में कौन आगे चल रहा है। दरअसल रजत दलाल नंबर वन पर हैं, विवियन नंबर 2 पर, करणवीर मेहरा नंबर 3 पर चुम दरांग नंबर 4 पर, अविनाश मिश्रा नंबर 5 पर और लास्ट में है ईशा सिंह।

ऐसे में लग रहा है कि ईशा ही अबकी बार घर से विदा लेने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में शिल्पा के बाद ये कंटेस्टेंट होगा OUT, ताजा प्रीडिक्शन में नाम गायब

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 17, 2025 12:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें