---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Boss Meter में ‘लाडले’ Vivian को तगड़ा झटका, फिनाले वीक में ये कंटेस्टेंट बना ‘बॉस’!

Bigg Boss 18 Boss Meter: 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले अब बस कुछ ही दिन दूर है। शो का विजेता चाहे कोई भी बने लेकिन अब फिनाले वीक में बॉस कौन बना है, इस बात का खुलासा हो गया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Jan 15, 2025 17:19
Bigg Boss 18 Boss Meter
Bigg Boss 18 Boss Meter

Bigg Boss 18 Boss Meter: बिग बॉस 18 के घर में हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें कई कंटेस्टेंट्स के गेम प्लान को लेकर सवाल किए गए। अविनाश मिश्रा से लेकर शो के लाडले विवियन तक, हर किसी की पर्सनालिटी को लेकर तंज कसे गए। रजत दलाल के तो शो की ट्रॉफी जीतने पर ही बड़ा सवाल खड़ा कर दिया गया क्योंकि उनके खिलाफ बाहर कई केस दर्ज हैं। भले ही मीडिया की तरफ से रजत दलाल को रिएलिटी चेक दिया गया हो, लेकिन बावजूद इसके वो फिनाले वीक के बॉस बन गए हैं। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

रजत दलाल बने ‘बॉस ऑफ द वीक’

रजत दलाल की फैन फॉलोइंग के बारे में क्या ही कहा जाए। एक पॉपुलर यूट्यूबर होने के साथ-साथ वो एल्विश यादव के दोस्त भी हैं। इसी के लिए उन्हें एल्विश यादव की आर्मी का भी पूरा सपोर्ट है। अब तक जितने भी वोटिंग ट्रैंड आए हैं, उन सबके हिसाब से रजत दलाल हमेशा टॉप 3 कंटेस्टेंट्स में ही शामिल रहे हैं। अब शो के फिनाले वीक में भी रजत दलाल ने कमाल कर दिया है। शो के फिनाले वीक में रजत अल्टीमेट बॉस बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में करणवीर और विवियन को भी पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

विवियन को मिला दूसरा नंबर 

बिग बॉस के लाइवफीड अपडेट्स के पोस्ट के मुताबिक रजत दलाल के बाद विवियन डीसेना का नाम आता है जिनके हैशटैग विवियन इज द बॉस को 76k बार टैग किया गया है। विवियन के बाद करणवीर का नाम सामने आया है। चौथे नंबर पर अविनाश मिश्रा का नाम है, जबकि पांचवें नंबर पर उन्हीं की दोस्त ईशा सिंह का नाम है। छठे नंबर पर चुम दरांग तो सातवें नंबर पर शिल्पा शिरोडकर हैं, जो अब शो से एविक्ट हो चुकी हैं।

19 जनवरी को मिलेगा शो का विनर

करणवीर मेहरा, रजत दलाल, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और विवियन डीसेना, इस सीजन के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स हैं जिनमें से कोई एक शो का विजेता बनेगा। अब इनमें से किसकी किस्मत चमकेगी, ये 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले में साफ हो ही जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 का विनर होगा कौन? जानें क्या कहता है टैरो कार्ड रीडर का प्रीडिक्शन

First published on: Jan 15, 2025 05:19 PM

संबंधित खबरें