Avinash Mishra Comedy Avatar: फराह जी ने तो करणवीर मेहरा का शो बोल दिया… हम तो बिग बॉस में शामिल हुए थे। ये डायलॉग अविनाश मिश्रा के दिल में छुपा दर्द है। जो वीकेंड के वार में ईशा सिंह के सामने बाहर आया। इसे सुन सभी लोग खिलखिला के हंस पड़े। ऐसा पहली बार नहीं है कि गुस्सैल दिखने वाले अविनाश ने अपने फैंस को हंसाया हो। अविनाश मिश्रा समय समय पर ऐसा करते रहे हैं। उन्होंने बिग बॉस के शो में एक बार नहीं बल्कि कई बार अपने कॉमेडी अवतार से न सिर्फ घरवालों को बल्कि ऑडियंस को भी एंटरटेन किया है।
बीते दिन का ही एग्जांपल ले लो जब फराह के करणवीर शो कहे जाने पर अविनाश ने चुटकी ली। आइए उन पलों को एक बार फिर से याद करते हैं जब अविनाश ने कॉमेडी कर लोगों को हंसाया। कई बार तो कॉमेडी की आड़ में अविनाश ने हदें भी पार कर दी।
अविनाश ने अरफीन की मिमिक्री की
अविनाश मिश्रा बिग बॉस 18 के अंदर अपने गुस्सैल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वो हमेशा गुस्से में ही रहते हैं। इस बात का सबूत ये वीडियो है जिसमे अविनाश अरफीन की मिमिक्री करते दिखाई दे रहे हैं।
Praise where is due , #AvinashMishra is an awesome actor, and for a moment, this Sara actually thought that her husband Arfeen is back in the show to giver her lecture. pic.twitter.com/9PPzJppLG2
---विज्ञापन---— Lady Khabri (@KhabriBossLady) November 15, 2024
अरफीन के घर से बाहर होने के बाद अविनाश सभी के सामने अरफीन की नकल करते हैं जिसमें वो हू-ब-हू उन्हीं की नकल उतारते हैं। वो बोलते हैं मेरे अंदर अभी अरफीन जी आ रहे हैं, और फिर शुरू हो जाता है उसका ड्रामा।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में कब-कब एक्सपोज हुए रिश्ते? दोस्तों ने उतारा पीठ में खंजर
चाहत पांडेय की मिमिक्री
बिग बॉस के घर में अविनाश मिश्रा और चाहत पांडेय ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो ‘दुर्गा माता की छाया’ में भी काम कर चुके हैं। लेकिन फिर भी दोनों के बीच ऐसा घमासान मचता है कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं। वहीं अविनाश चाहत की मिमिक्री भी बहुत अच्छे से करता है।
OMG! Mishra ji ka ladka is so entertaining to watch 👌😂👏 Chahat ko itnay achay say Chahat bhi nahi nibha sakti 🤣 That laugh after touching his cup and repeatedly saying oh Dsena👌🤣Avi aik he dil hai🌹Vinash together 🔥#AvinashMishra #BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/yTGm8GMqSW
— 💞💞ROSHNI💞💞 (@IamR0shni) November 15, 2024
इस वीडियो में वो बिल्कुल चाहत की तरह बोलता है कि मुझे इन चीजों से मुक्ति चाहिए…चाहिए…चाहिए… इन नेशनल टेलीविजन पर मुक्ति चाहिए जिसे सुन कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता।
बग्गा की मिमिक्री
अरफीन खान के घर से बेघर हो जाने के बाद अविनाश ने सारा और तजिंदर बग्गा के बीच की दोस्ती पर तंज कसते हुए नकल उतारी और बग्गा की आवाज में बात की। इस दौरान वो बिल्कुल बग्गा की तरह बोला और कहता है कि ये बग्गा के बाल हैं यहां कैसे आए। इस बात को सुन सभी लोग पेट पकड़कर हंसने लगे।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ के आगे ढेर हुआ बॉक्स ऑफिस! 4 दिन में बनाए 7 रिकॉर्ड