Bigg Boss 18 Latest Update: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) का इन दिनों हाइप बना हुआ है। सलमान खान (Salman Khan) का ये रियलिटी शो ऑडियंस का फेवरेट बन गया है। 6 अक्टूबर को कलर्स पर स्ट्रीम हुए इस शो में 19 कंटेस्टेंट थे जिसमें से एक गधा था, जो घर से बाहर हो गया है। वहीं एक और कंटेस्टेंट हेमा शर्मा उर्फ वायरल भाभी का भी घर से पत्ता कट गया है। बीते दिन का एपिसोड तो बहुत ही मजेदार है, एक तरफ अविनाश मिश्रा जेल में कैद है तो अब एक और घरवाला सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
हम बात कर रहे है अरफीन की जिसने जेल के अंदर जाने के बाद अपने ससुर यानी सारा के पिता के सुसाइड को लेकर शॉकिंग खुलासा किया है। कहीं न कहीं सारा और एलिस की कहानी मैच करती है जिसे सुन बाहर खड़ी एलिस भी अपने आंसू रोक नहीं पाई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
अरफीन को हुई जेल की सजा
अविनाश मिश्रा पहले से ही बिग बॉस की जेल में कैद थे। हालांकि उनकी सजा समाप्त हो गई थी और बिग बॉस ने कहा कि अगर तुम चाहो तो जेल से बाहर जा सकते हो। लेकिन अगर अंदर ही रहते हो तो आपकी पावर और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में अविनाश ने जेल को ही चुना। इसके अलावा बिग बॉस ने कहा कि जेल की भूख और बढ़ गई है तो किसी और को भी जेल में जाना होगा जिसके हाथ में घर चलाने की पावर होगी। इस बात पर सभी घरवालों की सहमति पर अरफीन ने जेल में जाने का फैसला किया।
Is Bigg Boss targeting the couple Arfeen and Sara?pic.twitter.com/lNwnP1YSQu
---विज्ञापन---— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 23, 2024
यह भी पढ़ें: 15 की बेटी, जिसका 2 साल के बच्चे का दिमाग, हॉट सीट पर बैठी रश्मि की कहानी सुन रो देंगे आप
अरफिन और सारा की हुई लड़ाई
जेल में जाने के बाद बिग बॉस ने ऐसा दाव खेला कि सारा और अरफिन के दुखती रग पर हाथ रख दिया। जी हां, खुलासा किया गया कि अरफिन नहीं चाहते थे कि सारा को इस शो में नहीं आना चाहिए था। बिग बॉस ने कहा कि सारा को इस घर में नहीं रहना चाहिए। इस बात को सुनते ही सारा के तो होश ही उड़ गए। अपनी बात को कवर करने के लिए अरफिन ने बोला की शादी के बाद उनकी वाइफ का मिसकैरेज हो गया और शादी के 10 साल के बाद उनके घर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। वहीं सारा ने अपने पिता का सुसाइड भी फेस किया। इन सब बातों से वो बहुत परेशान हो गई थी इसलिए वो नहीं चाहते थे कि वो इस घर में और परेशान होने के लिए आए।
The makers of Bigg Boss 18 have released a promo for the upcoming episode, which shows the only couple in the show, Sara and Arfeen Khan stunned. WE SUPPORT SARA AND ARFEEN pic.twitter.com/eWahgbYLuw
— Majestic Raja (@majestticraja) October 23, 2024
एलिस से सारा का क्या कनेक्शन
अरफिन ने बताया कि सारा के पिता ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। जैसे ही उन्हें इस बात का पता चला तो वो वहां गए, लेकिन कमरे का हाल देख सारा को वहां नहीं जाने दिया। इस बात को बाहर खड़ी एलिस कौशिक सुन रही थी जो भावुक हो गई। क्योंकि कहीं न कहीं उनसे ये मामला रिलेट कर रहा था। आपको पता तो है ही कि एलिस के पिता ने भी सुसाइड किया था।
यह भी पढ़ें: एक्टिंग के लिए छोड़ा घर, तोड़े सारे रिश्ते, पहली ही फिल्म में मर्यादा की हदें की पार, पहचाना कौन?