---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 18 के पहले टाइम गॉड क्यों हुए एलिमिनेट? 5 कारण

Arfeen Khan Eliminate Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से अरफीन खान का सफर खत्म हो चुका है। आज हम आपको 5 कारण बताएंगे जिनकी वजह से माइंड कोच को एलिमिनेट होना पड़ा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Nov 10, 2024 07:27

Arfeen Khan Eliminate Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 से एक और कंटेस्टेंट का सफर खत्म हो गया है। यह कोई और नहीं बल्कि माइंड कोच अरफीन खान हैं, जिन्हें बीती रात वीकेंड का वार में घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। जाहिर है कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरफीन के अलावा उनकी पत्नी सारा खान, चाहत पांडे और तजिंदर पाल सिंह बग्गा नॉमिनेट हुए थे। माना जा रहा था कि तजिंदर इस हफ्ते नॉमिनेट हो जाएंगे लेकिन घरवालों ने ज्यादा से ज्यादा वोट देकर उन्हें सेफ कर दिया। आज हम आपको 5 कारण बताएंगे जिनकी वजह से अरफीन खान को एलिमिनेट होना पड़ा।

गेम में नहीं दिखा दम

अरफीन खान ने बिग बॉस के घर में 1 महीने से ज्यादा वक्त निकाला है लेकिन उनका गेम सिर्फ घरवालों को नहीं बल्कि दर्शकों को भी कुछ खास दिखाई नहीं दिया। शुरुआत में उन्हें सिर्फ घरवालों की चुगली करते हुए देखा गया। हालांकि अन्य घरवालों के आधार पर बात करें तो अरफीन का गेम उनके मुकाबले काफी वीक रहा।

---विज्ञापन---

टाइम गॉड बनकर भी फेल

अरफीन खान बिग बॉस 18 के पहले टाइम गॉड बने थे। हालांकि अपनी इस पावर का इस्तेमाल भी अरफीन ठीक तरह से नहीं कर सके। आलम यह हुआ कि बतौर टाइम गॉड होस्ट सलमान खान ने भी उनकी काफी क्लास लगाई थी।

कई बार दिया गलत का साथ

अरफीन खान ने शुरू में काफी अच्छा कनेक्शन बनाया था लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ता गया उनके प्वाइंट्स वीक पड़ते गए। यहां तक कि कई बार उन्हें गलत मुद्दों पर कुछ घरवालों का साथ देते हुए देखा गया।

सारा की गलतियों पर डाला पर्दा

बीते दिनों जब सारा की विवियन, ईशा और अविनाश के साथ फाइट हुई थी। उस वक्त उन्होंने अविनाश और ईशा के लिए काफी अपशब्द कहे थे। उस वक्त अरफीन ने एक बार भी सारा को नहीं रोका। बल्कि वो उन्हें डिफेंड करते हुए दिखाई दिए।

प्रोफेशन पर भी उठे थे सवाल

यही नहीं अरफीन खान पर उनके प्रोफेशन को लेकर भी काफी सवाल उठाए गए थे। खुद सलमान खान भी उनके प्रोफेशन को समझ नहीं सके। इस दौरान भी अरफीन अपने प्वाइंट्स से कुछ क्लीयर नहीं कर पाए। कुल मिलाकर कहा जाए तो अन्य घरवालों के मुताबिक अरफीन गेम में काफी हद तक वीक दिखाई दिए।

First published on: Nov 10, 2024 07:27 AM

संबंधित खबरें