---विज्ञापन---

Bigg Boss 17: मनारा-मुनव्वर ने एक-दूसरे के लिए किया रैप, तो बिग बॉस ने कहा उफ्फ…. मैं कितना जामिल और अनुराग सर्वज्ञानी है

Bigg Boss 17 Written Episode 7: टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' की शुरूआत हो चुकी है। आज शो का 7वां दिन है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Oct 23, 2023 22:44
Share :
Bigg Boss 17 Written Episode 7
Bigg Boss 17 Written Episode 7

Bigg Boss 17 Written Episode 7: टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ की शुरूआत हो चुकी है। आज शो का 7वां दिन है। वहीं, अगर आज के एपिसोड के हाइलाइट्स की बात करें तो शो की शुरूआत शो के एंथम से होती है।

इसके बात सभी एक बैठकर बाते करते नजर आए। इस बीच खानजादी और विक्की थोड़ी दूर खडे होकर बात करते नजर आए। हालांकि बाद में दोनों सबमें शामिल हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- K3G की एडिटिंग में काट दिया गया था हिट एक्टर का पत्ता, फिल्म के कैमियो में थे सुपरस्टार

पूल में कूदे मुनव्वर

इसके बाद मुनव्वर और विक्की आपस में बात करते है और फिर मुनव्वर पूल में कूद जाते है। फिर घर वाले आपस में बात करते हैं कि ये कैसे पूल में गया। इसके बाद खानजादी और अभिषेक आपस में बात करते हैं। इसके बाद किचन का व्यू आता है और अंकिता और खानजादी आपस में बहस करने लगती है। हालांकि इस दौरान विक्की अंकिता को चुप करने की कोशिश करते हैं। हालांकि इसके बाद सभी खानजादी के मजे लेते नजर आए।

---विज्ञापन---

खानजादी को समझाते नजर आए विक्की

इसके बाद सभी घर में एक साथ नजर आते हैं और आपस में बात करते हैं। इस दौरान अभिषेक, तहलका और ऐश्वर्या आपस में बात करते हैं। हालांकि बीच में मुनव्वर भी सफाई देने आते हैं। इसके बात रिंकू अंकिता से बात करती है। फिर मुनव्वर और विक्की बात करते है। इसके बाद खानजादी विक्की से अंकिता के बारे में बात करती है। हालांकि विक्की खानजादी को खूब समझाते है।

मोहल्ले के चौक में आकर बैठे अनुराग बाबा

फिर विक्की कहत हैं कि नया वीक सबको चेंज करो। इसके बाद विक्की, मनारा और मुनव्वर आपस में बात करते हैं। इसके बाद सोनिया और अनुराग बाबा आपस में बात करते हैं। फिर अंकिता और मनारा आपस में बात करती है। इसके बाद बिग बॉस अनुराग बाबा से बात करते हैं। फिर अनुराग बाबा मोहल्ले के चौक में बैठ जाते हैं। फिर बिग बॉस कहते हैं कि मैं आपको थोड़ा स्क्रीन टाइम देना चाहता हूं। हालांकि बिग बॉस अपनी बात जारी रखते हैं।

उफ्फ.. मैं कितना जामिल हूं- बिग बॉस

बिग बॉस अनुराग को जमकर सुनाते हैं और अपने बारे में बताते हैं कि आपने मेरे बारे में कितनी बाते की है। इसके बाद बिग बॉस अपने बारे में बात करते है औऱ बीच में अंकिता बिग बॉस की तारीफ करती है। इसके बाद बिग बॉस अनुराग के सफर के बारे में बताते हैं। फिर बिग बॉस कहते हैं उफ्फ.. मैं कितना जामिल हूं। फिर बिग बॉस कहते हैं कि आपको थोड़ा विचार करना चाहिए वैसे तो आप सर्वज्ञानी है, लेकिन फिर भी थोड़ा सोचे।

मुनव्वर ने सुनाई सायरी

फिर बिग बॉस कहते हैं कि मेरे फेवरेट से कुछ सवाल और बिग बॉस मुनव्वर का नाम लेतें हैं तो मुनव्वर सायरी सुनाई। फिर बिग बॉस जिग्नना से सवाल करते हैं और फिर मनारा से। इसके बाद अंकिता से कहते हैं कि कोई डॉयलॉग कहना चाहोगी। फिर बिग बॉस विक्की का नाम लेते हैं और सभी ताली बजाते हैं। इसके बाद घरवाले आपस में बात करने लगते हैं।

मनारा और मुनव्वर ने एक-दूसरे के लि किया रैप

इसके बाद अभिषेक और मुनव्वर आपस में बात करते हैं। हालांकि इस दौरान मुनव्वर अभिषेक को समझाते नजर आए। फिर मनारा और मुनव्वर खाते हुए आपस में एक -दूसरे के लिए रैप करते नजर आए। इसके बाद सब लोग एक साथ आकर बाते करने लगते हैं।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Oct 23, 2023 10:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें