---विज्ञापन---

Bigg Boss 17 के घर में अब ‘तहलका भाई’ की पत्नी मचाएंगी ‘तहलका’, Deepika Arya संग होगी इस शख्स की Wild Card Entry

Bigg Boss 17 Wild Card Entry: बिग बॉस के घर में समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने भूचाल सा ला दिया था। वहीं अब 'तहलका भाई' की पत्नी अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में 'तहलका' मचाने को तैयार है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 6, 2023 11:30
Share :
Bigg Boss 17 Wildcard Entry
Bigg Boss 17 Wildcard Entry (Photo Credit - Instagram)

Bigg Boss 17 Wild Card Entry: इन दिनों ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के घर में खूब हंगामा मचा हुआ है। इस समय घर में ईशा मालवीय (Isha Malviya) और समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचाया हुआ है और ये बवाल समर्थ जुरेल की वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से ही मचा हुआ है। इसी बीच अब शो में दो और नए कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री की खबरों ने जोर पकड़ लिया है।

इसमें सबसे पहला नाम शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट और कंटेंट क्रिएटर सनी आर्य (Sunny Arya) उर्फ ‘तहलका भाई’ (Tehelka Bhai) की पत्नी का है, जिनके साथ शो में एंट्री के लिए एक और शख्स का नाम सामने आ रहा है। इससे पहले समर्थ जुरेल के साथ मनस्वी ममगई (Manaswi Mamagai) ने भी वाइल्ड कार्ड हुई थी, लेकिन वो एक हफ्ते में ही शो से बाहर हो गईं थी, जबकि शो में लव ट्रायंगल के चक्कर में समर्थ टिके हुए हैं।

‘तहलका भाई’ की पत्नी Deepika Arya की एंट्री 

पहले शो में दो वाइल्ड कार्ड एंट्री (Bigg Boss 17 Wild Card Entry) के बाद अब शो मेकर्स एक बार फिर दो कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री की योजना बना रहे हैं, जिसमें सबसे पहला नाम ‘तहलका भाई’ की पत्नी दीपिका आर्य (Deepika Arya) का है, जिसको लेकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। सनी आर्य के बिग बॉस में आने के बाद हर दिन उनकी पत्नी दीपिका के फनी रिएक्शन वीडियो वायरल होते हैं, जिनको फैंस खूब पसंद करते हैं। ऐसे में बिग बॉस में उनकी एंट्री फैंस और सनी आर्य के लिए काफी मजेदार साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Agastya Nanda को डेट कर रही हैं SRK की लाडली Suhana Khan? Manish Malhotra की दिवाली पार्टी में दोनों साथ आए नजर

कौन है दूसरा वाइल्ड कार्ड एंट्री वाला शख्स? 

वहीं, शो मेकर्स ने दीपिका आर्य के साथ बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए जिस दूसरे शख्स को चुना है वो भी एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनका नाम राघव शर्मा (Raghav Sharma) है। अब देखना ये है कि क्या सच में ये दोनों लोगों बिग बॉस के घर में नजर आते हैं या नहीं। वहीं, शो की लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, मनस्वी शो से एविक्ट हो चुकी हैं। इसके अलावा शो में कंटेस्टेंट्स के बीच किसी न किसी बात को लेकर तू तू-मैं मैं जारी है।

First published on: Nov 06, 2023 11:22 AM
संबंधित खबरें