---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Anurag Dobhal को पत्नी ने दी गुड न्यूज, पापा बनने की खबर सुनते ही Bigg Boss फेम यूट्यूबर की बढ़ी धड़कनें

Anurag Dobhal Wife Pregnant: यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल अनाउसमेंट किया है. 'बिग बॉस 17' के एक्स कंटेस्टेंट पापा बनने वाले हैं. इसी साल शादी के बंधन में बंधने के बाद अब यूट्यूबर नई जिम्मेदारियों के लिए तैयार हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 18, 2025 15:35
Anurag Dobhal, Ritika Dobhal
अनुराग डोभाल बनेंगे पापा. (Photo Credit- Instagram)

Anurag Dobhal Wife Pregnant: मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सारी लाइमलाइट बटोर ली है. The UK07 Rider के नाम से मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल जल्द ही पापा बनने वाले हैं. ‘बिग बॉस’ फेम इस यूट्यूबर ने खुद सोशल मीडिया पर पत्नी रितिका के प्रेग्नेंट होने की गुड न्यूज शेयर की है. 30 अप्रैल 2025 को ही अनुराग डोभाल और रितिका शादी के बंधन में बंधे थे और अब 5 महीने बाद ही कपल पेरेंट्स बनने वाले हैं. अनुराग डोभाल ने ये अनाउंसमेंट अब खास अंदाज में की है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपने सभी स्पेशल मोमेंट्स फैंस को दिखाए हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Gaurav Khanna नॉमिनेशन में बचकर भी हारे, अपनों से ही मिला धोखा

---विज्ञापन---

अनुराग डोभाल बनेंगे पापा

वीडियो में अनुराग ने बताया है कि पिछले एक हफ्ते से उनकी पत्नी रितिका की तबीयत खराब थी. ऐसे में वो चेकअप के लिए उन्हें एक हॉस्पिटल लेकर गए थे. इस दौरान रितिका के ब्लड सैंपल लिए गए. बीवी को डरता देख अनुराग उनके साथ ही रहे और उनका सहारा बने. इस क्यूट मोमेंट के बाद वो रिजल्ट का इंतजार करते दिखे. इस दौरान अनुराग हद से ज्यादा नर्वस थे, लेकिन फिर डॉक्टर ने कहा कि शायद गुड न्यूज है. इसके बाद उनकी खुशी का लेवल तो उनकी बातों से ही पता चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt के को-स्टार का टूटा घर, एक्टर Varun Kapoor का शादी के 12 साल बाद हुआ तलाक?

---विज्ञापन---

गुड न्यूज मिलते ही अनुराग की खुशी से निकली चीख

वो अपने साथ बैठे शख्स से कहते हुए दिखाई दिए कि अगर ऐसा कुछ हुआ, तो वो खुशी से पागल हो जाएंगे और भंडारा करवाएंगे. इसके बाद वो अपनी वाइफ के साथ डॉक्टर से बात करने गए तो रिजल्ट पॉजिटिव आया. अनुराग डोभाल ने टेस्ट किट भी फ्लॉन्ट की है. इस किट से साबित हो रहा है कि यूट्यूबर की वाइफ प्रेग्नेंट हैं. अनुराग बता रहे हैं कि वो पापा बनने वाले हैं. इसके बाद अनुराग प्यार से पत्नी को गले लगाते हैं और उन्हें अपने दिल की धड़कनें सुनाते हैं. एक्साइटमेंट के कारण ना सिर्फ अनुराग के दिल की धड़कनें बढ़ गईं, बल्कि वो खुशी से चीखते हुए भी नजर आए.

फैंस ने दी बधाई

आपको बता दें, इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुराग डोभाल ने लिखा है, ‘एक छोटा ‘Us’ आ रहा है.’ अब उनकी इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस खुशी से झूम उठे हैं. सभी उन्हें बधाई देने में जुट गए हैं. पूरी यूट्यूब कम्युनिटी और फैंस कपल को मुबारकबाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पेरेंटहुड में कदम रखने से पहले कपल को सभी की शुभकामनाएं मिल रही हैं.

First published on: Sep 18, 2025 03:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.