Bigg Boss 17 Contestant Rinku Dhawan Profile: मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 17वां सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें इस बार 18 कंटेंस्टेंट आए हैं। इनमें से एक है टेलीविजन की दुनिया की ‘विलेन’, नाम है रिंकू धवन, जो अपनी दमदार आवाज और पर्सनैलिटी के चलते शो की सबसे धाकड़ कंटेस्टेंट मानी जा रही हैं। रिंकू टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं। वे कई हिट शो में अहम किरदार निभा वाहवाही बटोर चुकी है, जानिए रिंकू धवन के बारे में सब कुछ…
यह भी पढ़ें: कौन हैं बाबू भैया, जो Bigg Boss-17 के कंटेस्टेंट, बाइक पर घूमे इंडिया, बनाई अपनी सेना, 12 मिलियन फॉलोअर्स
रील लाइफ के भाई को रियल लाइफ में पति बनाया
रिंकू धवन जहां अपने किरदारों के लिए जानी जाती हैं, वहीं अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चित हैं। रिंकू धवन ने कहानी घर-घर की धारावाहिक में भाई बने किरण करमाकर से शादी की। शूटिंग करते-करते ही दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों ने सहमति से शादी कर ली। दोनों का एक बेटा ईशान है, लेकिन पति-पत्नी का रिश्ता ज्यादा समय नहीं चला। दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और 2017 में मर्जी से तलाक ले लिया। एक्ट्रेस इन दिनों स्टार प्लस का ‘तितली’ सीरियल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: ‘पति ने मुझे बेच दिया..’, Bigg Boss 17 के सेट पर Salman Khan के सवाल का Ankita Lokhande ने क्यों दिया ऐसा जवाब?
रोल निभाने के लिए खुद को किरदार में ढाल लेतीं
एक्ट्रेस अपने किरदारों को लेकर इतनी संजीदा रहती हैं कि एक रोल निभाने के लिए उन्होंने सिर तक मुंडवा लिया था। एक्ट्रेस खुद कहती हैं कि हालांकि वे अभी एक्टिंग की दुनिया में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्हें एक्टिंग करने का काफी शौक है। वे किरदार के अनुसार खुद को ढाल लेती हैं। उन्होंने जितना भी काम किया है, उसको फैंस ने काफी सराहा है। रिंकू प्रोफेशनल एक्टर हैं। इसलिए जैसा उनका किरदार होता है, वह खुद को उस रोल में फिट बैठाने के लिए वैसे ही ढाल लेती हैं। वहीं अब वे खुद को बिग बॉस के घर में ढालने की कोशिश करेंगी। उनका टारगेट शो जीतना है।