---विज्ञापन---

‘पति ने मुझे बेच दिया..’, Bigg Boss 17 के सेट पर Salman Khan के सवाल का Ankita Lokhande ने क्यों दिया ऐसा जवाब?

Ankita Lokhande On Husband Vicky Jain: हाल में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन केसाथ सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंट्स के तौर पर नजर आने वाले हैं। इसी बीच उन्होंने सअपने पति को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Oct 16, 2023 11:56
Share :
Ankita Lokhande On Husband Vicky Jain
Ankita Lokhande On Husband Vicky Jain

Ankita Lokhande On Husband Vicky Jain: ‘पवित्र रिश्ता’ से घर-घर में मशहूर होने वाली टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपने पति विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) स्टारर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंट्स के तौर नजर आ रही हैं, जिसको लेकर उनके फैंस का खुश नजर आ रहे हैं। हालांकि, शो के पहले ही एपिसोड में विक्की को मकान नंबर 3 यानी ‘दम’ को लेकर बिग बॉस झाड पड़ चुकी है, जिसके बाद अंकिता बिग बॉस से कुछ खफा नजर आईं। हालांकि, एक्ट्रेस के एक बयान ने भी लोगों का ध्यान खींचा।

दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) के प्रीमियर पर सलमान ने अंकित से एक सवाल किया था, जिसके जवाब एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसने सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने सलमान के सवाल के जवाब में अपने पति को लेकर हैरान करने वाला जवाब दिया, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी हो रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘हम दोस्त नहीं हैं..’, Karan Johar को लेकर Shah Rukh Khan ने क्यों कही ऐसी शॉकिंग बात?

पति Vicky Jain को लेकर क्या बोल गईं Ankita Lokhande?

शो के प्रीमियर सलमान खान ने अंकिता से पूछा था कि ‘एक्ट्रेस को तो कई सालों से शो के लिए ऑफर मिल रहा था, तब वो क्यों नहीं आई? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि ‘हां… इस बार मेरे पति ने मुझे बेच दिया है’। हालांकि, ये बात एक्ट्रेस बेहद ही मजाकिया अंदाज में कहीं, क्योंकि उनके पति विक्की जैन एक्ट्रेस के साथ कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसे में अब वो पत्नी के साथ इस शो का हिस्सा भी बना चाहते थे।

https://twitter.com/Sunnyhuyr/status/1713798810781331877

Ankita की बात पर Salman पर छाई मस्ती

वहीं, अंकिता लोखंडे की ये बात सुनने के बाद सलमान खान ने मस्ती में कहते हैं कि ‘हां… क्योंकि विक्की आना चाहते थे…’। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो बस अपने पति विक्की की वजह से ही बिग बॉस 17 को हिस्सा बन रही हैं। बता दें कि, बिग बॉस 17 के घर में एंट्री लेने से पहले दोनों ने सलमान के सामने सात फेरे भी लिए थे और एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डांस भी किया था। (Ankita Lokhande On Husband Vicky Jain)

HISTORY

Edited By

Vandana Saini

First published on: Oct 16, 2023 11:56 AM
संबंधित खबरें