---विज्ञापन---

Ankita Lokhande ने विक्की जैन को फिर सुनाई खरी खोटी, बोलीं- Bigg Boss के घर में दूसरों के पति…

Bigg Boss 17: 'बिग बॉस' के घर में सबसे ज्यादा अगर झगड़ा देखने को मिल रहा है वो अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का है। 'मकान' बदलने के बाद भी दोनों के बीच के तनातनी देखने को मिल रही है। लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर अंकिता ने विक्की को खरी खोटी सुना दी।

Edited By : Vandana Saini | Updated: Nov 15, 2023 10:14
Share :
Bigg Boss 17
Bigg Boss 17 (Photo Credit - Instagram)

Bigg Boss 17: ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) ने घर के सदस्यों के नया गेम प्लान किया है, जो हैरान करने वाला है। बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स के गेम के हिसाब से उनका ‘मकान’ बदल दिया है। बिग बॉस के इस फैसले से जहां कुछ घरवाले खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ काफी उदास नजर आ रहे हैं। वही, बिग बॉस फैंस के लिए ये एक नए ट्विस्ट और एक्साइटमेंट है। कुछ दिनों पहले लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) को ‘मकान दिल’ से ‘दिमाग’ वाले मकान में शिफ्ट कर दिया गया था।

हीं, अब मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, अंकिता लोखंडे और समर्थ जुरेल को दिल के मकान में भेज दिया गया है। वहीं, दूसरी और विक्की जैन, अरुण महाशेट्टी, अनुराग डोभाल, सना, सनी आर्यन को दिमाग वाले मकान में भेज दिया गया है। वहीं नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा, खानजादी, रिंकू, नावेद और जिग्ना को दम वाला मकान में भेज दिया गया है। हालांकि, इसी बीच अंकिता और विक्की के बीच एक बार फिर झड़प हो जाती है।

एक बार फिर अंकिता ने विक्की को सुनाई खरी-खोटी

जहां एक बार फिर अंकिता अपने पति विक्की को खुब खरी खोटी सुनाती है। अंकिता यहीं नहीं रुकी उन्होंने विक्की की तुलना दूसरे के पति से कर डाली, जो विक्की को काफी बुरा लगा। अंकिता ने विक्की को सुनाते हुए कहा, ‘मैं जब दूसरी लड़कियों के पतियों को देखती हूं तो मुझे दुख होता है बुरा लगता है। मुझे लगता है मेरा पति ऐसा क्यों नहीं है। तू होगा स्मार्ट, कैटेगरी में होगा ऊपर, लेकिन एक पति के तौर पर तू ऊपर नहीं है विक्की’। इसके बाद अंकिता कहती है, ‘मैं जब भी नील को देखती हूं तब मुझे लगता है देखो कुछ भी हो जाए वो ऐश्वर्या को समझता है। वो चाहे उसको कितना भी बोले। कुछ भी करें, लेकिन वो उसको छोड़ता नहीं है। वो हर बार उसे समझाता है’।

 

अंकिता और विक्की का रिश्ता

अंकिता और विक्की ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी। ये दोनों का दूसरा रियलिटी शो है। इससे पहले दोनों ‘स्मार्ट जोड़ी’ में नजर आए थे। हालांकि, बिग बॉस (Bigg Boss 17) के घर में दोनों के बीच के रिश्तों को देखकर फैंस बेहद कंफ्यूज रहते हैं कि दोनों साथ में कैसे रह रहे हैं। अंकिता के साथ अपने बिहेवियर को लेकर विक्की अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होते हैं।

First published on: Nov 15, 2023 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें