Ankita Gupta Accident During Shooting: टीवी शो के सेट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। पहले ‘अनुपमा’ के सेट पर हादसे में क्रू मेंबर की मौत हो गई। फिर ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर हादसे में क्रू मेंबर बुरी तरह घायल हो गया। अब स्टार प्लस के फेमस टीवी शो ‘माटी से बंधी डोर’ के सेट पर हादसा हो गया जिसमें एक्टर अंकित गुप्ता घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि उनके सिर में चोट आई है। इस खबर के आते ही एक्टर के फैंस उनकी तबीयत को लेकर परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं कि एक्टर के साथ कैसे हादसा हुआ?
कैसे हुआ हादसा
TV9 की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार प्लस के शो ‘माटी से बंधी डोर’ की शूटिंग चल रही थी। सेट पर बिग बॉस फेम एक्टर अंकित गुप्ता का शूट चल रहा था। बताया जाता है कि जैसे ही अंकित गुप्ता ने अपने सीन से एग्जिट लिया तो बैलेंस बिगड़ने से वह कैमरे की ट्रॉली से टकरा गए। इस टक्कर में अंकित गुप्ता नीचे गिर गए और उनके सिर में चोट लग गई।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर हादसा, ICU में भर्ती क्रू मेंबर के परिवार को क्यों धमका रहे मेकर्स?
अब कैसी है तबीयत
रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में अंकित गुप्ता के सिर से खून बहना शुरू हो गया। मौके पर प्रोडक्शन टीम एक्टर के पास पहुंची और अंकित गुप्ता को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिलहाल अंकित गुप्ता की हालत अब ठीक है। वह जल्द ही शो की शूटिंग दोबारा शुरू कर सकते हैं।
इन शोज में आ चुके नजर
बता दें कि अंकित गुप्ता टीवी के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट देखा जा चुका है। इसके अलावा अंकित अपनी को-एक्ट्रेस अंकिता चाहर चौधरी के साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। दोनों ही स्टार्स टीवी शो ‘उडारियां’ में नजर आए थे। फैंस भी दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा वह ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुके हैं।
इन शोज के सेट पर भी हादसे
गौरतलब है कि टीवी शोज के सेट पर हादसे की खबर आए दिन सुनने में आती है। कुछ दिन पहले रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के सेट पर दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें असिस्टेंट कैमरा मैन की करंट लगने से मौत हो गई थी। हाल ही में दीपिका सिंह के टीवी शो ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर भी एक क्रू मेंबर हादसे का शिकार हो गया था। फिलहाल वह ICU में भर्ती है।