Anees Bazmee on Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भूलैया 3 के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही ऑडियंस को रूह बाबा का इंतजार है। फिल्म में माधुरी दीक्षित के कैमियो होने की भी खबर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर रविवार को रिलीज होने वाला था लेकिन आखिरी मूमेंट इसे रोक दिया गया। इसके अलावा डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ पोस्टपोन
फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस काफी बेताब हैं फिल्म को देखने के लिए, लेकिन फिल्म के ट्रेलर रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया है, जो कि रविवार को होने वाला था। ट्रेलर को पोस्टपोन करने का कारण मेकर्स ने आखिरी मूमेंट पर होने वाले बदलावों को बताया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रेलर में कुछ चेंज करना था इसलिए ट्रेलर को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
डायरेक्टर ने फिल्म पर क्या कहा?
फिल्म निर्माता अनीस बज्मी एक बार फिर से वापसी कर रहे हैं अपनी नई फिल्म ‘भुल भुलैया 3’ के साथ। इस बार उन्होंने एक्टर कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी को साथ में लेकर फिल्म बनाई है। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनीस ने अपनी चोट को लेकर भी बात की है, साथ ही उन्होंने बताया है कि इस फिल्म को बनाने के लिए उन्हें कितने पापड़ बेलने पड़े थे।
दरअसल फिल्म की शूटिंग शुरू होने से ठीक 1 हफ्ता पहले उनके पैर में गंभीर चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ज्यादातर फिल्म का निर्देशन एक पैर पर ही बैठकर किया। अनीस ने बताया कि ‘मैं कह सकता हूं कि मैंने फिल्म को एक पैर पर बैठकर शूट किया। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से लगभग एक हफ्ता पहले मेरा पैर फ्रैक्चर हो गया था और मुझे सर्जरी करानी पड़ी थी। डॉक्टरों ने मुझे चार से छह महीने तक बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी थी, लेकिन हमने पहले से ही शूटिंग की तैयारी पूरी कर ली थी और दिवाली 2024 को रिलीज करने की घोषणा कर दी थी।’
दर्द को सहते हुए अनीस ने बनाई फिल्म
अनीस बज्मी की मेहनत ने उन्हें हिम्मत दी और उन्होंने दर्द को सहते हुए फिल्म का आधे से ज्यादा हिस्सा अपनी कुर्सी पर बैठकर ही पूरा किया। उन्होंने कहा कि जब मैं लोगों से बात करता हूं, तो वो कहते हैं कि सिर्फ यही फर्क था कि मैं दौड़ने के बजाय बैठा था। मेरी एनर्जी और जोश वही था।’
आपको बता दें ‘भुल भुलैया 3’ 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इसका मुकाबला रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ के साथ होगा। इस साल की दो बड़ी फिल्मों की भिड़ंत दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan कर लेंगे शादी? इस शख्स ने उठाया लड़की ढूंढ़ने का जिम्मा