The Great Indian Kapil Show Season 4: कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों दो वजहों से चर्चा में हैं. पहली वजह तो उनकी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को फिर से 9 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. वहीं, उनका शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का चौथा सीजन ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है. जिसके हालिया एपिसोड में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे पहुंचे थे. इसके साथ ही शो का अपकमिंग एपिसोड और भी दिलचस्प होने वाला है, जिसमें भोजपुरी स्टार पवन सिंह, मनोज तिवारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ पहुंचेंगे. इसकी पहली झलक भी सामने आई है.
इन कपड़ों को एक बार के बाद पहनना छोड़ देते हैं पवन सिंह
कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ बेहद ही खास और दिलचस्प होने वाला है. इसमें कपिल पवन से पूछते हैं, ‘पवन भाई जिस कपड़े में आपका दिन अच्छा नहीं जाता है आप वो कपड़े पहनना छोड़ देते हैं?’ इस पर पवन सिंह जवाब देते हैं, ‘मैं कपड़ा ही नहीं, मैं ब्लैक से बहुत दूर रहता हूं.’ उनके जवाब पर सभी हंसने लगते हैं क्योंकि शो में मनोज तिवारी काले कपड़ों में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: Border 2 का गाना ‘घर कब आओगे’ में बड़ा सस्पेंस, सनी देओल की चुप्पी ने खड़े किए सवाल
मनोज तिवारी ने खेसारी लाल पर कसा तंज?
इतना ही नहीं, वीडियो की शुरुआत में देखने के लिए मिलता है कि तीनों भोजपुरी स्टार निरहुआ, पवन सिंह और मनोज तिवारी गाते-बजाते हुए शो में एंट्री करते हैं. इसके बाद दिनेश लाल यादव शायरी के साथ शुरुआ करते हैं और कहते हैं, ‘फोर वाला सिक्स पर आ गया, लॉलीपॉप वाला नेटफ्लिक्स पर आ गया.’ इस पर पवन सिंह जोर से हंसने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में जबरदस्त बवाल, धक्का-मुक्की के बाद हुई कहासुनी
इसके बाद बारी मनोज तिवारी की आती है. वह कपिल से कहते हैं, ‘आपने आज हमारे जान के दो टुकड़ों को बुलाया है. कभी तुम टुकड़े-टुकड़े करने वालों को बुला देते हो.’ इस पर वह क्लियर भी करते हैं, ‘नहीं-नहीं तुम उसका गलत मतलब मत निकाल लेना.’ इस पर कपिल कहते हैं, ‘नहीं मैं रवि भैया बिल्कुल नहीं समझ रहा.’ इस पर सभी जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. इस दौरान मनोज ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन इसे खेसारी से कनेक्ट किया जा रहा है. क्योंकि बिहार चुनाव के दौरान इनके बीच काफी जुबानी जंग रही थी. एक-दूसरे के लिए उन्होंने काफी बातें कही थीं. खेसारी ने निरहुआ से लेकर पवन सिंह और मनोज तिवारी तक पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: फोटो में दिख रही बच्ची को पहचानते हैं आप? ‘बॉर्डर 2’ से कर रही डेब्यू, दादा-पापा-चाचा सब हैं आर्मी में
शो में खूब लगेंगे भोजपुरी स्टार्स के ठुमके
कपिल शर्मा के शो के इस अपकमिंग एपिसोड में धूम मचने वाली है. शो में भोजपुरी स्टार्स जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आने वाले हैं. कपिल का भी अलग अवतार देखने के लिए मिलने वाला है. इसमें वह लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री करते दिखेंगे. वहीं, पवन सिंह समेत निरहुआ गाते और झूमते नजर आने वाले हैं. इस सामने आई पहली झलक को देखने के बाद दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं. सुनील ग्रोवर का भी शानदार अवतार देखने के लिए मिलेगा. आपको बता दें कि इस शो के तीन एपिसोड अभी तक आ चुके हैं. इसकी पहली गेस्ट प्रियंका चोपड़ा थीं और दूसरे भारतीय वुमन क्रिकेट टीम और तीसरे पर कार्तिक और अनन्या पांडे.










