---विज्ञापन---

भोजपुरी

‘मेरा बेटा, मेरा बच्चा है…’, मां के बगल में बैठी महिला को पवन सिंह ने बताया ‘बहू’, इवेंट में मचा बवाल | Bhojpuri Talk

Pawan Singh Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो पार्टी में लड़ाई कर बैठते हैं. साथ ही वीडियो में वो उनकी मां के बगल में बैठी एक महिला को उनकी बहू भी बताते हैं. देखिए वीडियो...

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Jan 21, 2026 14:15
Pawan Singh Calls a Women as Mothers Daughter in Law
मां के बगल में बैठी महिला को पवन सिंह ने बताया 'बहू' (Photo- Pawan Singh/Insta)

भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं. प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा एक्टर अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ उनका विवाद पुराना है. तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है, जिस पर फैसला आना बाकी है. पिछले दिनों जहां एक्टर की तीसरी शादी की चर्चा जोरों पर रही है वहीं, अब अभिनेता ने मां के बगल में बैठी महिला को उनकी बहू बताया है. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर को बवाल काटते हुए भी देखा जा सकता है.

दरअसल, पवन सिंह को लेकर बताया जा रहा है कि वह बीते दिनों लखनऊ में थे. जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस इवेंट के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उनके साथ सिंगर गुंजन सिंह और मां को देखा जा सकता है. साथ ही मां के बगल में बैठी एक महिला को एक्टर इस दौरान उनकी बहू बताते हैं. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में भोजपुरी स्टार कहते हैं, ‘मेरी मां की बहू है ये. मेरा बेटा है. कितनी खुशी की बात है कि मेरा बच्चा गया, अम्मा से मिला. मैं जब गया तो देखा कि ये सिर्फ और सिर्फ अम्मा की सेवा कर रही है.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 बनी दूसरी सबसे लंबी वॉर फिल्म, सेंसर बोर्ड ने दिखाई हरी झंडी, नहीं लगा एक भी कट

पवन सिंह से क्या है इस महिला का रिश्ता?

अब उनका यही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद एक बार फिर से मिस्ट्री गर्ल की चर्चा होने लगी है. हालांकि वीडियो में अभिनेता ने क्लीयर किया है कि वो महिला उनकी भयव यानी कि भाई की बीवी है. इस रिश्ते से पवन सिंह उस महिला के जेठ हुए.

---विज्ञापन---

पवन सिंह के इवेंट में हुआ बवाल

पवन सिंह के इसी इवेंट से एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अभिनेता को किसी पर गुस्सा होते हुए देखा जा सकता है. पवन काफी गुस्से में नजर आते हैं और एक शख्स की ओर दौड़ पड़ते हैं लेकिन वहां मौजूद सभी लोग उन्हें पकड़ लेते हैं. वीडियो में पवन कहते हैं, ‘बहुत सालों के बाद मेरा मन हुआ कि मैं आज बस सुनूंगा. मुझे सुनने दो.’ वहीं, एक तरफ वीडियो में भीड़ एक शख्स पर टूट पड़ती है. मामला हाथापाई तक पहुंचता दिखता है लेकिन सभी मौजूद लोग इस पर कंट्रोल करते हैं.

पवन सिंह की तीसरी पत्नी को लेकर उड़ी अफवाह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह पिछले दिनों तीसरी पत्नी की खबरों को लेकर चर्चा में थे कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है और महिमा सिंह उनकी तीसरी वाइफ हैं. हालांकि, एक्टर ने रिपब्लिक भारत को दिए इंटरव्यू में कहा था कि लोगों ने तो महिमा सिंह से शादी से पहले उनकी तीसरी शादी के कार्ड तक छपवा दिए थे. उन्होंन इन खबरों को गलत ठहराया था. आपको बता दें कि एक्टर महिमा के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें: जब अजय देवगन ने दी थी 7 फ्लॉप, डूबने की कगार पर था करियर, शाहरुख खान ने छोड़ी फिल्म तो चमक उठी किस्मत

First published on: Jan 21, 2026 02:15 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.