‘बाप मत बनिए…’, पैर छूने वाली बात पर खेसारी लाल ने रवि किशन को दिया करारा जवाब | Bhojpuri Talk
खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो बिना रवि किशन का नाम लिए उन्हें पैर छूने वाली बात पर करारा जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर कह रहे हैं कि बाप मत बनिए.
खेसारी लाल ने पवन सिंह-रवि किशन को दिया जवाब. (File photo)
Share :
भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ही सामने आया था, जिसमें इवेंट में उनके साथ पवन सिंह भी मौजूद थे. इस लाइव स्टेज शो के दौरान एक्टर ने पवन के साथ मिलकर खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था. इसी बीच एक्टर को पैर छूने वाली बात का जिक्र करते हुए देखा गया था. ऐसे में अब इसी मामले को लेकर खेसारी लाल ने बिना किसी का नाम लिए करारा जवाब दिया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिना किसी का नाम लिए स्टेज से कहते दिखाई दे रहे हैं. वह पैर की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, 'पहले यहां छूता था, अब यहां छूता है. बाद का नहीं पता. शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है. यहां तो आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता और मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है तो आप बाप मत बनिए. मानता हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप मेरे बाप हो गए. ' खेसारी का जवाबी वार का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं.
बहरहाल, अगर रवि किशन के उस बयान की बात की जाए तो वो हाल ही में गोरखपुर महोत्सव में पवन सिंह के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह की तारीफ करते हुए खेसारी पर निशाना साधा था और पवन को अपना छोटा भाई बताया था. रवि ने कहा था कि इंडस्ट्री में चाहे कुछ भी बदल जाए लेकिन पवन के लिए उनका प्यार कभी नहीं बदलेगा. कुछ लोग समय के साथ रंग बदलते हैं लेकिन पवन जैसा था वैसा ही है.
इसी दौरान रवि ने खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले दोनों हाथ से पैर छूता था फिर ठेहुना, फिर दुआ सलाम…बस ये पवन सिंह नहीं बदले. पावरस्टार के लिए ढाल बनकर खड़े रहने की बात भी कही थी. इतना ही नहीं, एक्टर ने बिना खेसारी का नाम लिए ये तक कहा था कि जरा सी फिल्म चल जाए, गाना चल जाए तो टेढ़ा चलने लगा. पहले दोनों पैर छूते थे और अब घुटना छूने लगे. इसके आगे बोलने से भी मना कर दिया था. उनका ये बयान काफी वायरल हुआ था. अब जिसका खेसारी ने जवाब दिया है.
भोजपुरी स्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले ही सामने आया था, जिसमें इवेंट में उनके साथ पवन सिंह भी मौजूद थे. इस लाइव स्टेज शो के दौरान एक्टर ने पवन के साथ मिलकर खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था. इसी बीच एक्टर को पैर छूने वाली बात का जिक्र करते हुए देखा गया था. ऐसे में अब इसी मामले को लेकर खेसारी लाल ने बिना किसी का नाम लिए करारा जवाब दिया है. चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
दरअसल, खेसारी लाल यादव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बिना किसी का नाम लिए स्टेज से कहते दिखाई दे रहे हैं. वह पैर की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, ‘पहले यहां छूता था, अब यहां छूता है. बाद का नहीं पता. शुक्र मनाइए कि आपका सम्मान करने वाला आपका भाई है. यहां तो आजकल बेटा अपने बाप का पैर नहीं छूता और मुझे पैदा करने वाले का नाम श्री मंगरू यादव है तो आप बाप मत बनिए. मानता हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि आप मेरे बाप हो गए. ‘ खेसारी का जवाबी वार का वीडियो वायरल हो रहा है. इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं.
---विज्ञापन---
खेसारी लाल यादव ने रवि किशन और पवन सिंह को एक लाइन में खड़ा करके रेल दिया।
अभी कुछ दिन पहले गोरखपुर महोत्सव में रवि किशन ने पैर छूने को लेकर बात कही थी उसी का जवाब दे रहे हैं खेसारी लाल यादव जी। pic.twitter.com/mjfIJMRBhJ
बहरहाल, अगर रवि किशन के उस बयान की बात की जाए तो वो हाल ही में गोरखपुर महोत्सव में पवन सिंह के साथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पवन सिंह की तारीफ करते हुए खेसारी पर निशाना साधा था और पवन को अपना छोटा भाई बताया था. रवि ने कहा था कि इंडस्ट्री में चाहे कुछ भी बदल जाए लेकिन पवन के लिए उनका प्यार कभी नहीं बदलेगा. कुछ लोग समय के साथ रंग बदलते हैं लेकिन पवन जैसा था वैसा ही है.
इसी दौरान रवि ने खेसारी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पहले दोनों हाथ से पैर छूता था फिर ठेहुना, फिर दुआ सलाम…बस ये पवन सिंह नहीं बदले. पावरस्टार के लिए ढाल बनकर खड़े रहने की बात भी कही थी. इतना ही नहीं, एक्टर ने बिना खेसारी का नाम लिए ये तक कहा था कि जरा सी फिल्म चल जाए, गाना चल जाए तो टेढ़ा चलने लगा. पहले दोनों पैर छूते थे और अब घुटना छूने लगे. इसके आगे बोलने से भी मना कर दिया था. उनका ये बयान काफी वायरल हुआ था. अब जिसका खेसारी ने जवाब दिया है.