भोजपुरी यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. अक्सर निरहुआ यानी कि दिनेश लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को पसंद किया जाता है. लेकिन पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस महिला प्रधान फिल्मों पर जोर दे रही हैं या फिर अन्य एक्टर के साथ काम कर रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने ‘सीआईडी बहू’ बनकर फैंस को नए साल 2026 का खास तोहफा दिया है. चलिए बताते हैं आखिर माजरा क्या है,.
दरअसल, आम्रपाली दुबे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘CID बहू’ की रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. सोशल मीडिया पर जारी किए पोस्टर में एक्ट्रेस को हाथ में बंदूक और लेंस लिए हुए देखा जा सकता है. इसमें उनका लुक काफी एक्साइटिंग लग रहा है. इस पोस्टर ने एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है. इस पोस्टर से एक चीज साफ है कि उनकी ये फिल्म महिला प्रधान है.
यह भी पढ़ें: सनी देओल की वो एक्ट्रेस, जो 19 की उम्र में ही बन गई थीं स्टार; फिर हुआ निधन और बनीं मिस्ट्री!
महिला प्रधान भोजपुरी फिल्म है ‘CID बहू’
आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘CID बहू’ का निर्माण श्रेयस फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है, जिसके निर्माता प्रेम राय हैं. फिल्म को लेकर उन्होंने दावा किया है कि ये अभी तक की बनी फिल्मों से एकदम अलग है. उनके अनुसार, CID बहू में जहां एक ओर सस्पेंस, थ्रिल और इन्वेस्टिगेशन का दमदार तड़का देखने को मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पारिवारिक भावनाओं और सामाजिक सरोकारों को भी मजबूती से पिरोया गया है. इसमें आम्रपाली दुबे ही लीड रोल में हैं, जो महिला किरदार को मजबूती से दिखाने काम करती हैं.
यह भी पढ़ें: ‘पिंक’ फेम एक्ट्रेस अपने को-एक्टर संग लड़ा रहीं इश्क, नए साल पर वीडियो शेयर कर रिश्ता किया कंफर्म
भोजपुरी फिल्म ‘CID बहू’ की स्टार कास्ट
वहीं, भोजपुरी फिल्म ‘CID बहू’ का निर्देशन कमान अनंजय रघुराज कर रहे हैं. स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ राज सिंह राजपूत, पूजा ठाकुर, अयाज खान, साहिल सिद्दीकी, श्वेता वर्मा, रंभा साहनी, विद्या सिंह, संजीव के मिश्रा, ससिता रॉय, निहाल सिंह और शियांश सिंह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की रिलीज डेट और ट्रेलर जल्द ही सामने आएगा.










