---विज्ञापन---

Bhavin Bhanushali का हुआ ‘रोका’, MTV Splitsvilla X2 फेम एक्टर ने मंगेतर के साथ शेयर की पोस्ट

Bhavin Bhanushali Engagement: सिंगर,एक्टर और म्यूजिशियन भाविन भानुशाली अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं और जल्दी ही शादी भी करने वाले हैं। जी हां, भाविन का 'रोका' हो गया है, जिसकी फोटोज भी उन्होंने खुद शेयर की हैं।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Nov 23, 2024 16:50
Share :
Bhavin Bhanushali
Bhavin Bhanushali

Bhavin Bhanushali Engagement: मनोरंजन जगत से बेहद खुशी की खबर सामने आ रही है। जी हां, सिंगर,एक्टर और म्यूजिशियन भाविन भानुशाली अपनी लाइफ में आगे बढ़ रहे हैं और जल्दी ही शादी भी करने वाले हैं। भाविन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में जानकारी दी है कि उनका रोका हो गया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर सामने आई, तो यूजर्स इस पर भर-भरकर कमेंट्स करने लगे और खुशी जाहिर करने लगे।

भाविन ने शेयर की फोटोज

भाविन भानुशाली ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ‘रोका सेरेमनी’ की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भाविन अपनी होने वाली वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए भाविन ने इसके कैप्शन में लिखा है कि Rokafied and Overjoyed। जैसे ही भाविन का ये पोस्ट सामने आया, तो सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Bhavin Bhanushali 🇮🇳 (@bhavin_333)

यूजर्स ने दी बधाई

एक यूजर ने भाविन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों बेहद सुंदर लग रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि आपको बहुत बधाई। तीसरे यूजर ने लिखा कि मुबारक हो। एक और यूजर ने लिखा कि फाइनली, आपको बहुत बधाई। इसके अलावा ज्यादा लोगों ने भाविन के पोस्ट पर हर्ट और फायर इमोजी भी बनाएं हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है और चर्चा में भी है।

भाविन ने बेहद प्राइवेट रखी अपनी पर्सनल लाइफ

इसके साथ ही अगर भाविन की होने वाली वाइफ और उनकी मंगेतर की बात करें तो भाविन ने अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखा है और उन्होंने भले ही अपनी मंगेतर के साथ पोस्ट शेयर किया है, लेकिन इस पोस्ट में उन्होंने उनको टैग भी नहीं किया है और इसलिए भाविन की होने वाली वाइफ के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा है कि आखिर ये हसीना कौन हैं?

लोगों को रहेगा इंतजार

अब इसके बारे में तो खुद भाविन ही जानकारी देंगे और इसके लिए लोगों को अभी इंतजार करना होगा, लेकिन ये इंतजार कितना लंबा होगा ये भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि भाविन अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना ही पंसद करते हैं, लेकिन भाविन के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि भाविन जल्दी ही अपनी होने वाली बीवी के बारे में लोगों के साथ जानकारी शेयर करेंगे और बताएंगे कि वो कौन हैं?

यह भी पढ़ें- Salman Khan ने पकड़ा Digvijay Rathee का झूठ, Eisha के सामने आया Avinash का सच

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Nov 23, 2024 04:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें