---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भारती सिंह दूसरी बार बनीं मम्मी, 41 साल की उम्र में लाफ्टर क्वीन ने बेटे को दिया जन्म

Bharti Singh Blessed with Baby Boy: कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. हर्ष लिंबाचिया के साथ मिलकर भारती ने अपने दूसरे बेटे का वेलकम किया है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Dec 19, 2025 12:28
bharti singh blessed with baby boy

Bharti Singh Blessed with Baby Boy: भारती सिंह दूसरी बार मम्मी बन गई हैं. लाफ्टर क्वीन ने 41 साल की उम्र में बेटे को जन्म दिया है. दूसरे बेटे के घर आने से हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह सातवें आसमान पर हैं. अब कपल के इंस्टाग्राम पर उनके फैंस उन्हें भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं. हाल ही में भारती सिंह ने अपने बेबी शावर भी रखा था. जिसमें उन्होंने अपने टीवी के दोस्तों के साथ पार्टी की थी. सोशल मीडिया पर भी भारती सिंह ने अपने इस बेबी शावर की वीडियो शेयर की थी.

शूटिंग पर जाने से पहले हुआ वॉटर ब्रेक

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पैरेंट्स बनने से उनके फैंस के साथ-साथ उनके फ्रेंड्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार भारती सिंह लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग पर जा रही थीं, लेकिन बीच में ही उनका वॉटर ब्रेक हो गया और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां भारती ने अपने राजकुमार को जन्म दिया.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Comedian Bharti Singh को प्रेग्नेंसी के दौरान हुई हाई शुगर लेवल्स की दिक्कत, क्या मां से बच्चे को हो सकती है डायबिटीज?

खास अंदाज में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने बेहद स्पेशल तरीके से दूसरे बेबी के आने की खबर को फैंस के साथ शेयर की थी. भारती सिंह ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का अनांउसमेंट स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में किया था. जिसके बाद से उनके फैंस उनके दूसरे बेबी के दुनिया में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. प्रेग्नेंसी अनांउसमेंट के व्लॉग में भारती ने अपनी इच्छा बताते हुए कहा था कि उन्हें लक्ष्मी चाहिए. हालांकि अभी तक कपल ने बेबी के आनी की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: भारती सिंह को सेकंड प्रेग्नेंसी में हुई ये बीमारी, बच्चे की सताई टेंशन; डॉक्टर ने भी लगाई डांट

कब हुआ था पहले बेबी का जन्म?

बता दें भारती सिंह ने अपने पहले बेटे लक्ष्य उर्फ गोला का वेलकम साल 2022 में किया था. वहीं पहला बच्चा होने के बाद भारती ने अपने सेकंड बेबी की इच्छा भी जताई थी. भारती सिंह अपने कई इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि उन्हें गोला नहीं इस बार गोली चाहिए. वहीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने साल 2017 में गोवा में शानदार तरीके से परिवार की मौजूदगी में शादी की थी. जिसके बाद से दोनों साथ में कई रियलिटी शो होस्ट भी कर चुके हैं.

First published on: Dec 19, 2025 12:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.