---विज्ञापन---

Bhabiji Ghar Par Hain के एक्टर का निधन, Amitabh Bachchan की तरह दिखते थे Firoz Khan

Amitabh Bachchan Duplicate Firoz Khan Passes Away: सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर आ रही है। 'भाबीजी घर पर हैं!' फेम फिरोज खान का निधन हो गया है। एक्टर के निधन से फैंस बेहद दुखी है और इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है।

Edited By : Nancy Tomar | Updated: May 23, 2024 14:31
Share :
Firoz Khan Passes Away
Firoz Khan Passes Away

Amitabh Bachchan Duplicate Firoz Khan Passes Away: सिनेमा जगत से बेहद दुखद खबर आ रही है। जी हां, ‘भाबीजी घर पर हैं!’ फेम और अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाले एक्टर फिरोज खान का निधन हो गया है। फिरोज खान ना सिर्फ अपने काम के लिए जाने जाते थे बल्कि उन्हें बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तरह दिखने वाला यानी बिग बी का डुप्लीकेट भी कहा जाता था।

सभी दे रहे श्रद्धांजलि 

फिरोज ने अमिताभ बच्चन की मिमिक्री और एक्टिंग के लिए भी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बना रखी थी। फैंस को उनका ये टेलेंट बेहद पसंद था। अब जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो हर कोई हैरान रह गया। ना सिर्फ एक्टर के फैंस बल्कि ‘भाबीजी घर पर हैं!’ की टीम और शो के दर्शक भी उनके निधन से बेहद दुखी हैं। सोशल मीडिया पर सभी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि फिरोज खान ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIROZ KHAN (@ifirozkhanofficial)

कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’

इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया है। हालांकि फिरोज में हमेशा कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं!’ से पहचाना जाता है। इस शो के अलावा फिरोज को ‘जीजा जी छत पर हैं’, ‘साहब बीबी और बॉस’, ‘हप्पू की उल्टन पल्टन’ और ‘शक्तिमान’ जैसे शो के लिए भी पहचाना जाता है। इतना ही नहीं बल्कि फिरोज को सिंगर अदनान सामी के सुपरहिट गाने ‘थोड़ी सी तू लिफ्ट करा दे’ सहित कई फिल्मों में उनके काम के लिए भी सराहा गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FIROZ KHAN (@ifirozkhanofficial)

दीपेश भान का भी हो चुका है निधन

बता दें कि सोशल मीडिया पर भी फिरोज के चाहने वालों की कमी नहीं हैं। जी हां, इंस्टाग्राम पर एक्टर को 109K पर इतने लोग फॉलो करते हैं। हालांकि अगर एक्टर के वीडियो की बात करें तो उनके वीडियो पर अच्छे खास व्यूज आते हैं। बताते चलें कि फिरोज खान से पहले ‘भाबीजी घर पर हैं!’ सीरियल में ‘मलखान’ का रोल निभाने वाले ‘दीपेश भान’ का भी हार्ट अटैक से निधन हो चुका है। जब दीपेश भान ने दुनिया को अलविदा कहा था तब भी फैंस के चेहरे उतर गए थे। उस वक्त भी इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई थी।

यह भी पढ़ें- खराब तबीयत, उतरा चेहरा… फिर भी नहीं तोड़ा फैन का दिल, Shahrukh Khan की जिंदादिली का वीडियो वायरल

First published on: May 23, 2024 02:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें