राजकुमार राव रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चुक माफ’ के बाद अब एक्शन फिल्म ‘मालिक’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन पुलकित ने किया है और ये 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अंडरवर्ल्ड में ‘मालिक’ के तौर पर उभरता है और एक गुंडे से उसकी टक्कर होती है। फिल्म में सत्ता, भ्रष्टाचार और राजनीति की काली दुनिया को दिखाया गया है। राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी और सौरभ शुक्ला भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म ‘मालिक’ के सिनेमाघरों में आने से पहले अगर आप ओटीटी पर राजकुमार राव की कुछ बेहतरीन फिल्में देखना चाहते हैं तो ये 5 फिल्म जरूर देखें।
ट्रैप्ड
यह फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी है जो गलती से अपने नए फ्लैट में बंद हो जाता है। वो फ्लैट एक सुनसान ऊंची इमारत में है, जहां न बिजली है, न खाना और न पानी। उसे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिलता और वो अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करता है। इस फिल्म में राजकुमार राव ने शानदार अभिनय किया है। इसका फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है।
बरेली की बर्फी
इस फिल्म में बिट्टी नाम की लड़की एक किताब पढ़ती है और उसके लेखक से प्यार कर बैठती है। उसे लगता है कि लेखक का नाम प्रीतम विद्रोही है, जबकि असल में वह चिराग नाम का लड़का है जो ये किताब प्रीतम के नाम से छपवाता है। कहानी में राजकुमार राव ने प्रीतम विद्रोही का रोल निभाया है, जो काफी मजेदार है।
शादी में जरूर आना
यह कहानी सत्येंद्र और आरती नाम के दो लोगों की है जिनकी शादी तय होती है और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं, लेकिन शादी की रात आरती अचानक घर छोड़कर चली जाती है, जिससे लड़का और उसके परिवार को बड़ा झटका लगता है। इसमें राजकुमार राव और कृति खरबंदा मुख्य किरदार में हैं।
ओमेर्टा
इस फिल्म में राजकुमार राव ने एक आतंकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभाया है। ये फिल्म उस समय की घटनाओं पर आधारित है जब भारत में विदेशी पर्यटकों का अपहरण हुआ था और अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है और ये बहुत गंभीर और सोचने पर मजबूर करने वाली फिल्म है।
अलीगढ़
यह एक सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. श्रीनिवास रामचंद्र सिरस को उनके समलैंगिक रिश्ते के कारण नौकरी से निकाल दिया जाता है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने प्रोफेसर का रोल किया है और राजकुमार राव ने एक पत्रकार का किरदार निभाया है जो उनकी कहानी को सामने लाता है। यह फिल्म समाज की सच्चाइयों को दर्शाती है।
ये भी पढ़ें- Pawan Kalyan की फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ पर विवाद, बहुजन समुदाय ने रिलीज रोकने की दी धमकी