---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हम बेवकूफ है क्या’, डायरेक्टर ने Babil Khan की टीम पर उठाए सवाल, इमोशनल वीडियो पर दिया रिएक्शन

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर अब तरह-तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। अब डायरेक्टर साई राजेश ने बाबिल के परिवार के स्टेटमेंट पर सवाल उठा दिए हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: May 5, 2025 07:54
Director Sai Rajesh Slams Babil Khan Controversy
Director Sai Rajesh Slams Babil Khan Controversy

अभिनेता बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर अब नेशनल अवॉर्ड विजेता निर्देशक साई राजेश ने अपना रिएक्शन दे दिया है। बाबिल खान के वीडियो को लेकर अब सोशल मीडिया पर मामला बढ़ता जा रहा है। पूरा मामला तब शुरू हुआ जब बाबिल के इमोशनल ब्रेकडाउन का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद उनकी टीम ने सफाई पेश की। लेकिन यही सफाई साई राजेश को नागवार गुजरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली। मामला यहीं नहीं रुका, बाबिल ने भी जवाब दिया लेकिन बाद में अपने सारे कमेंट्स डिलीट कर दिए।

साई राजेश ने जताई नाराजगी

दरअसल निर्देशक साई राजेश ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए बाबिल की टीम पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि बाबिल की टीम दर्शकों को बेवकूफ समझ रही है और बार-बार इमोशनल ड्रामा दिखाकर लोगों की सहानुभूति पाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि बाबिल के वीडियो में जिनका नाम लिया गया, सिर्फ वही लोग काबिल-ए-इज्जत हैं? बाकी लोग जो उनके साथ खड़े रहे, क्या वो कुछ मायने नहीं रखते?

---विज्ञापन---

Babil comments

राजेश ने साफ तौर पर कहा कि उन्हें ये रवैया स्वीकार नहीं है और अब उन्हें बाबिल से एक सच्चे माफीनामे की उम्मीद है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर बाबिल की टीम ने ये मान लिया कि दर्शक सब कुछ भूल जाएंगे, तो ये उनकी सबसे बड़ी भूल है। निर्देशक ने ये कहकर मामला और गरमा दिया कि अब ये इमोशनल ट्रिक्स काम नहीं आएंगे।

---विज्ञापन---

बाबिल ने डायरेक्टर को दिया जवाब

इस तीखे बयान के बाद बाबिल खान चुप नहीं बैठे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा कि उन्होंने साई राजेश के लिए दो साल तक खुद को पूरी तरह झोंक दिया। उन्होंने शारीरिक और मानसिक पीड़ा झेली, कई बार खुद को नुकसान पहुंचाया, गंदगी में जीया, सिर्फ इसलिए कि किरदार असल लग सके।

बाबिल ने लिखा कि उन्होंने अपनी हंसी के पीछे आंसू छिपा लिए। यहां तक कि उन्होंने अपनी दाढ़ी में कीड़े तक बर्दाश्त किए, सिर्फ इसलिए कि साई राजेश के किरदार की मांग थी। लेकिन अब, जब मामला बिगड़ा तो उन्हीं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हालांकि इन सब बातों के कुछ ही घंटों बाद बाबिल ने अपने सभी कमेंट्स हटा दिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल बाबिल खान एक वायरल वीडियो में बॉलीवुड के रवैये पर नाराजगी जताते नजर आए थे, जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री के कुछ नामचीन लोगों की तारीफ की थी। इस पर उनकी टीम की ओर से स्पष्टीकरण आया कि वो उस वक्त भावनात्मक रूप से टूटे हुए थे। लेकिन ये बात साई राजेश को हजम नहीं हुई और उन्होंने बाबिल पर सहानुभूति का नाटक करने का आरोप लगा दिया।

फिलहाल, बाबिल की ओर से कोई ऑफिशियल जवाब नहीं आया है और साई राजेश भी अब शांत नजर आ रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच बहस जारी है। ये देखना दिलचस्प होगा कि ये विवाद आगे क्या मोड़ लेता है और क्या बाबिल और साई राजेश एक बार फिर साथ काम करते नजर आएंगे या ये दरार और गहरी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli के एक लाइक ने कराया Anveet Kaur का फायदा, इंस्टाग्राम पर बढ़ गए करीब 2 मिलियन फॉलोअर्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: May 05, 2025 07:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें