Prabhas-Anushka AI Photos: इन दिनों साउथ सुपरस्टार प्रभास अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर सुर्खियों में बने हुए, जो इसी साल 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका क्लैश बॉलीवुड किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ (Dunki) के साथ होने वाली है। इसी बीच प्रभास के फैंस को AI की ओर से गिफ्ट मिला है। दरअसल, सोशल मीडिया पर प्रभास और अनुष्का शेट्टी (Prabhas-Anushka Shetty) की कुछ फोटो वायरल हो रही है, जिनमें दोनों की शादी होने से लेकर बेटी तक नजर आ रही है।
दोनों की ये फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है। दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की ओर से प्रभास और अनुष्का शेट्टी की कुछ फोटो जनरेट की हैं, जिनमें दोनों की शादी की तस्वीरों के साथ-साथ बेटी की भी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनको काफी पसंद किया जाता है।
![Prabhas-Anushka AI Photos](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/10/40ec163ab09cdd940bed2daf65e0203d4a73a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=480)
Prabhas-Anushka AI Photos
यह भी पढ़ें: इस बड़े सुपरस्टार के बॉडीगार्ड थे Ronit Roy, इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर ने रातों-रात बना दिया था स्टार
AI ने जनरेट की Prabhas-Anushka की फोटो
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की ओर से जो फोटो शेयर की है उनमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं और साथ ही दोनों की शादी हो चुकी है। इतना ही नहीं फोटो में दोनों की एक क्यूट बेटी भी नजर आ रही है, जिसके साथ दोनों की फोटो में हैप्पी फैमिली दिखाई जा रही है। एक फोटो में दोनों की बेटी बड़ी नजर आ रही हैं। दोनों की इन वायरल फोटोज को काफी पसंद किया जा रहा है।
![Prabhas-Anushka AI Photos](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/10/Untitled-1.jpg)
Prabhas-Anushka AI Photos
Viral Photos को मिल रहा फैंस का प्यार
AI की ओर से जनरेट की गई प्रभास और अनुष्का शेट्टी की वायरल हो रही क्यूट फोटोज को फैंस का खूब प्यार मिला रहा है। बता दें कि प्रभास और अनुष्का की पहले मुलाकात हिट तेलुगू फिल्म ‘बिल्ला’ के सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों एक दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग शेयर करते हैं। वहीं, फैंस दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। आखिरी बाद दोनों ‘बाहुबली’ (Baahubali) में साथ नजर आए थे।