हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/Baaghi 4 के इन स्टार्स के किलर लुक देख हिला इंटरनेट, कोई साइलेंटली करेगा अटैक, तो कोई बना तूफान
एंटरटेनमेंट
Baaghi 4 के इन स्टार्स के किलर लुक देख हिला इंटरनेट, कोई साइलेंटली करेगा अटैक, तो कोई बना तूफान
Baaghi 4 Teaser: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बागी 4' का टीजर रिलीज हो चुका है। फिल्म के टीजर में स्टार्स के लुक बेहद खतरनाक दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि टीजर में कौन कितने किलर लुक में हैं?
Baaghi 4 से स्टार्स के लुक। image credit- social media
Share :
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़
Baaghi 4 Teaser: इस बार 'बागी' का खेल सिर्फ घूंसे और गोलियों तक सीमित नहीं है। इस बार वार होगा आंखों से... 'बागी 4' (Baaghi 4) के टीजर ने साफ कर दिया है कि इस बार कहानी में धमाके से पहले खामोशी होगी और खामोशी में छुपा होगा जानलेवा वायलेंस। स्क्रीन पर उतरते ही संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू के तेवर ऐसे हैं कि आपकी नब्ज तेज कर देंगे। आइए जानते हैं कि किसके एक्शन में कितना थ्रिल है?
स्टार्स के लुक बेहद किलर
संजय दत्त
लंबी, घनी दाढ़ी और बिखरे बालों के साथ संजू बाबा की एंट्री बिल्कुल साइलेंट लेकिन जानलेवा है। उनकी आंखों में ऐसा सन्नाटा है कि जैसे कोई तूफान छुपा हो। हल्की मुस्कान और सिगार जलाने का हक्का-बक्का कर देने वाला अंदाज ऐसा है कि आपके दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी। वो ना सिर्फ बातों से बल्कि नजरों से भी डराने वाले हैं। यही वजह है कि उनकी मौजूदगी से पूरे टीजर में एक खौफ-सा छाया रहता है।
टाइगर श्रॉफ
टाइगर का Ronnie इस बार कोई मासूम बागी नहीं बल्कि एक सच्चा शिकारी नजर आता है। चेहरे पर जख्म, पसीने में भीगे जबड़े और ऐसी नजर जो सीधे दिल को घोंपती है। उनकी बॉडी लैंग्वेज कह रही है कि अब कोई माफी नहीं और जो हथियार वो यूज करते दिखे, वो खतरनाक हथियार नहीं बल्कि जानलेवा औजार हैं, जिनसे वह खेलते नहीं बल्कि जान लेते हैं। एक्शन सीक्वेंस से पहले उनके इशारों में एक कड़कपन है, जो इस बार कहानी को और भी खतरनाक बना देगा।
https://www.youtube.com/watch?v=rbYNMvTkp8U
सोनम बाजवा
ब्लैक स्पैगेटी ड्रेस में सोनम की एंट्री ऐसी है जैसे कोई खूनी परी। उनके हाथों में चाकू ठहरता नहीं, चल पड़ता है। साथ ही उनकी तेज और घातक निगाहें सीधे दुश्मनों के दिल में वार करती हैं। उनकी हल्की सी भौं का उठना और डेंजरस लुक देना, जिससे साफ पता चलता है कि वो इस जंग में कोई मामूली कैरेक्टर नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के साथ-साथ जानलेवा ताकत हैं।
हरनाज संधू
मिस यूनिवर्स की चमक इस बार पूरी तरह बदल गई है। हरनाज अब मिस डेंजरस बनकर उभरी हैं। सफेद वेडिंग गाउन में वो चाकू चलाती हैं जैसे बचपन से यही हुनर हो। उनकी शांत लेकिन चुभने वाली निगाहें बताती हैं कि उनकी लड़ाई में आवाज की नहीं बल्कि सन्नाटे की ताकत है। वो जब भी स्क्रीन पर आती हैं, माहौल ऐसा बन जाता है जैसे कोई खतरनाक तूफान आने वाला हो।
'बागी 4' का टीजर
'बागी 4' का टीजर साफ करता है कि इस बार एक्शन सिर्फ स्टंट और डायलॉग तक सीमित नहीं रहेगा, क्योंकि हीरो भी विलेन कि तरह आशिकी करने वाला है और जब ये चारों जबरदस्त एक्शन मोड़ में आएंगे, तो समझिए कि बॉक्स ऑफिस पर तूफान जरूर आएगा।
Baaghi 4 Teaser: इस बार ‘बागी’ का खेल सिर्फ घूंसे और गोलियों तक सीमित नहीं है। इस बार वार होगा आंखों से… ‘बागी 4’ (Baaghi 4) के टीजर ने साफ कर दिया है कि इस बार कहानी में धमाके से पहले खामोशी होगी और खामोशी में छुपा होगा जानलेवा वायलेंस। स्क्रीन पर उतरते ही संजय दत्त, टाइगर श्रॉफ, सोनम बाजवा और हरनाज संधू के तेवर ऐसे हैं कि आपकी नब्ज तेज कर देंगे। आइए जानते हैं कि किसके एक्शन में कितना थ्रिल है?
स्टार्स के लुक बेहद किलर
संजय दत्त
लंबी, घनी दाढ़ी और बिखरे बालों के साथ संजू बाबा की एंट्री बिल्कुल साइलेंट लेकिन जानलेवा है। उनकी आंखों में ऐसा सन्नाटा है कि जैसे कोई तूफान छुपा हो। हल्की मुस्कान और सिगार जलाने का हक्का-बक्का कर देने वाला अंदाज ऐसा है कि आपके दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी। वो ना सिर्फ बातों से बल्कि नजरों से भी डराने वाले हैं। यही वजह है कि उनकी मौजूदगी से पूरे टीजर में एक खौफ-सा छाया रहता है।
---विज्ञापन---
टाइगर श्रॉफ
टाइगर का Ronnie इस बार कोई मासूम बागी नहीं बल्कि एक सच्चा शिकारी नजर आता है। चेहरे पर जख्म, पसीने में भीगे जबड़े और ऐसी नजर जो सीधे दिल को घोंपती है। उनकी बॉडी लैंग्वेज कह रही है कि अब कोई माफी नहीं और जो हथियार वो यूज करते दिखे, वो खतरनाक हथियार नहीं बल्कि जानलेवा औजार हैं, जिनसे वह खेलते नहीं बल्कि जान लेते हैं। एक्शन सीक्वेंस से पहले उनके इशारों में एक कड़कपन है, जो इस बार कहानी को और भी खतरनाक बना देगा।
सोनम बाजवा
ब्लैक स्पैगेटी ड्रेस में सोनम की एंट्री ऐसी है जैसे कोई खूनी परी। उनके हाथों में चाकू ठहरता नहीं, चल पड़ता है। साथ ही उनकी तेज और घातक निगाहें सीधे दुश्मनों के दिल में वार करती हैं। उनकी हल्की सी भौं का उठना और डेंजरस लुक देना, जिससे साफ पता चलता है कि वो इस जंग में कोई मामूली कैरेक्टर नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के साथ-साथ जानलेवा ताकत हैं।
---विज्ञापन---
हरनाज संधू
मिस यूनिवर्स की चमक इस बार पूरी तरह बदल गई है। हरनाज अब मिस डेंजरस बनकर उभरी हैं। सफेद वेडिंग गाउन में वो चाकू चलाती हैं जैसे बचपन से यही हुनर हो। उनकी शांत लेकिन चुभने वाली निगाहें बताती हैं कि उनकी लड़ाई में आवाज की नहीं बल्कि सन्नाटे की ताकत है। वो जब भी स्क्रीन पर आती हैं, माहौल ऐसा बन जाता है जैसे कोई खतरनाक तूफान आने वाला हो।
‘बागी 4’ का टीजर
‘बागी 4’ का टीजर साफ करता है कि इस बार एक्शन सिर्फ स्टंट और डायलॉग तक सीमित नहीं रहेगा, क्योंकि हीरो भी विलेन कि तरह आशिकी करने वाला है और जब ये चारों जबरदस्त एक्शन मोड़ में आएंगे, तो समझिए कि बॉक्स ऑफिस पर तूफान जरूर आएगा।