Avika Gor Milind Chandwani Wedding: टीवी की ‘बालिका वधू’ रियल लाइफ में वधू बनने जा रही हैं. अविका गौर ने अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी से ‘पति, पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी करने का ऐलान किया है. वहीं शादी की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. हल्दी सेरेमनी के बाद अब अविका और मिलिंद की मेहंदी के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अविका और मिलिंद के हाथों पर मेहंदी जानी-मानी मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा ने लगाई है. सोशल मीडिया पर मिलिंद और अविका के वीडियोज के साथ उनकी फोटोज भी खूब वायरल हो रही हैं जिनमें दोनों अपनी मेहंदी को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
अविका और मिलिंद ने जून 2025 में सगाई की थी. सोशल मीडिया पर अविका ने मिलिंद के साथ एंगेजमेंट की फोटोज शेयर कर खुशखबरी सुनाई थी. वहीं अब दोनों पति, पत्नी और पंगा में साथ नजर आ रहे हैं. पति, पत्नी और पंगा के प्रीमियर पर अविका ने ऐलान किया था कि वो मिलिंद से इसी शो के सेट पर शादी करेंगी. वहीं हल्दी और मेहंदी के बाद अब कपल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.