अविका गौर और मिलिंद चंदवानी अभी एक महीने पहले ही शादी के बंधन में बंधे हैं. 30 सितंबर को पति-पत्नी बनने वाले मिलिंद-अविका को एक बार फिर दूल्हा-दुल्हन बने देखा गया. अविका और मिलिंद का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें मिलिंद शेरवानी पहने और सिर पर सेहरा सजाए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही अविका लाल साड़ी में दुल्हन की तरह सजी दिख रही हैं. दरअसल नई नवेली जोड़ी का ये वीडियो ‘पति-पत्नी और पंगा’ के सेट से वायरल हो रहा है.
‘पति पत्नी और पंगा’ के अपकमिंग एपिसोड में सभी सेलिब्रिटी जोड़ियों को दूल्हा-दुल्हन की थीम दी गई है. इसमें अविका-मिलिंद के साथ-साथ रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, गीता फोगाट-पवन सिंह, हिना खान-रॉकी जायसवाल, स्वरा भास्कर-फहाद खान और सुदेश लहरी-ममता लहरी शामिल हैं. इन सातों कपल्स को शादी के जोड़े में ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर देखा गया. बता दें 16 नवंबर को शो का लास्ट एपिसोड आने वाला है. इस शो की जगह 22 नवंबर से ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ टीवी पर ऑडियंस को देखने को मिलेगा.









