---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं अविका गौर, पैसों के लिए टीवी पर रचाई शादी, मनीषा रानी बोलीं- ‘मैं 10 बार कर लूंगी’

Avika Gor On Marriage: टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से लाइमलाइट बटोरने वाली एक्ट्रेस अविका गौर ने नेशनल टीवी पर शादी की थी. उन्होंने मिलिंद चंदवानी के साथ टीवी पर पैसों के लिए शादी की थी.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 3, 2025 12:24
Avika Gor, Avika Gor Married For Money, Avika Gor Wedding on Tv Pati Patni Aur Panga
Avika Gor Wedding: अविका गौर ने पैसों के लिए की शादी. (photo- Instagram)

टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ फेम एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) इन दिनों अपनी शादी को एंन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने मिलिंद चंदवानी के साथ नेशनल टीवी कलर्स के शो ‘पति पत्नी और पंगा’ के सेट पर शादी की थी. इसके सेट पर ही उनकी हल्दी मेहंदी और वेडिंग के सभी फंक्शन हुए थे. ऐसे में अब टीवी पर शादी करने की असली वजह सामने आ गई है. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने खुद किया है कि उन्होंने पैसों के लिए वेडिंग की. वरना वह कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं. चलिए बताते हैं अभिनेत्री ने क्या कुछ कहा.

दरअसल, मनीषा रानी का शो ‘बकौल बातें’ का एक वीडियो यूट्यूब पर जारी किया गया है. इसमें मनीषा रानी, अविका गौर से उनकी शादी और पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करते हुए नजर आ रही हैं. इसी बातचीत में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने पैसों के लिए नेशनल टीवी पर शादी की है. वरना उनका कोर्ट मैरिज करने का इरादा था. वह कोई डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं करना चाहती थीं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जीत गये…’, भारत ने जीता महिला विश्व कप 2025 तो खुशी से गदगद हुए अमिताभ बच्चन, इन सेलेब्स ने भी दी बधाई

‘बकौल बातें’ का वीडियो अविका गौर की शादी से पहले का है. इसमें मनीषा रानी उनसे सवाल करती हैं, ‘क्या आप रियल में टीवी पर शादी करने वाली हो?’ इस पर अविका हामी भरती हैं और इसे जानकर मनीषा शॉकिंग रिएक्शन देती हैं. इस पर वह सवाल करती हैं, ‘आपकी लाइफ में पहले तो कोई गोल होगा ना कि डेस्टिनेशन वेडिंग या फिर कुछ भी? तो आपने चैनल पर शादी करने का फैसला क्यों किया?’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में शॉकिंग एविक्शन, प्रणित मोरे हुए घर से बेघर, होगी सीक्रेट रूम में एंट्री?

कोर्ट मैरिज करना चाहती थीं अविका गौर

अविका गौर, मनीषा रानी के इस सवाल का जवाब देती हैं, ‘यार सच बताऊं ना तो मुझे शादी का मौका मिलता ना तो मैं कोर्ट में जाकर साइन करती और शादी कर लेती. क्योंकि मैंने लाइफ में इतनी शादियां कर ली और इतनी बार सज चुकी हूं कि अब वो एक्साइटमेंट रही नहीं है. लेकिन जब मुझे ऐसा मौका मिला कि दुनिया के सामने होगी और सारे कास्ट मेंबर से लेकर सब मौजूद होंगे. टीवी पर शादी आएगी. मतलब इतना बड़े लेवल पर हो रहा था तो कैसे मना करती.’ इसके बाद मनीषा झट से पूछती हैं, ‘शादी करने का भी पैसा मिलता है?’ उनके सवाल पर अविका कहती हैं, ‘तुम्हारा क्या मतलब है?’ वहीं, उनके जवाब पर मनीषा रानी की खुशी का ठिकाना नहीं होता है. वह शॉक्ड रहती हैं कि टीवी पर शादी करने के भी पैसे मिलते हैं.

मनीषा रानी और अविका गौर का वीडियो

10 बार शादी करने को राजी हैं मनीषा रानी

मनीषा रानी आगे कहती हैं, ‘कलर्स वाले हमें पकड़िए हैं हम फ्री में शादी करने के लिए तैयार हैं. कोई भी लड़का पकड़िए और हमारी शादी करवा दीजिए. शादी का भी पैसा मिलता है. मां कसम हम 5-6-10 बार शादी कर लेंगे. क्योंकि मुझे पता है मैं कभी गलत हो ही नहीं सकती. हमेशा लोग मुझे चीट करके जाते हैं. मेरे एक्स वैक्स कोई भी कभी नहीं कहेगा कि मनीषा हमारे साथ गलत की है.’

यह भी पढ़ें:  ‘बाहुबली द एपिक’ की कमाई में आई गिरावट, ‘थामा’ ने फिर भरी हुंकार, जानिए रविवार का कलेक्शन

First published on: Nov 03, 2025 12:24 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.