---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

AskSRK सेशन में शाहरुख खान खोले किंग फिल्म के राज, फैंस हुए उत्साहित

फैंस ने शाहरुख़ से फिल्म किंग की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया।उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और आगे के शेड्यूल भी जल्द ही होंगे। उन्होंने लिखा, “अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 16, 2025 23:02
Shahrukh Khan, SRK, AskSRK Session, Bollywood Actor Shahrukh Khan, Actor Shahrukh Khan, Movie King, शाहरुख खान, SRK, AskSRK सत्र, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेता शाहरुख खान, मूवी किंग
अभिनेता शाहरुख खान

शाहरुख खान ने हाल ही में अपने फैंस को X पर मशहूर #AskSRK सेशन कर खुश कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म किंग को लेकर कुछ दिलचस्प अपडेट शेयर किए। ये फिल्म सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही है और इसमें उनकी बेटी सुहाना ख़ान भी अहम रोल निभा रही हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही यह लगातार चर्चा में बनी हुई है और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रही है।

जब फैंस ने शाहरुख़ से फिल्म किंग की शूटिंग प्रोग्रेस के बारे में पूछा, तो उन्होंने मज़ेदार अंदाज़ में जवाब दिया।उन्होंने बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और आगे के शेड्यूल भी जल्द ही होंगे। उन्होंने लिखा, “अच्छी शूटिंग की… जल्दी ही फिर से शुरू करेंगे। पहले सिर्फ़ पैरों के शॉट्स, फिर ऊपर की बॉडी… इंशाअल्लाह जल्दी पूरा होगा। @justSidAnand काफ़ी मेहनत कर रहे हैं इसे ख़त्म करने में।” यानी शाहरुख़ ने फैंस को फिल्म के बिहाइंड-द-सीन्स की झलक दिखा दी और साफ़ किया कि टीम पूरी लगन से इसे जल्दी पूरा करने की कोशिश कर रही है।

---विज्ञापन---

जब फैंस ने शाहरुख़ खान से पूछा कि वो शूटिंग शेड्यूल्स के बीच अपना वक्त कैसे बिताते हैं, तो उन्होंने खुलकर बताया। उन्होंने कहा, “आजकल… बस फिज़ियोथेरेपी करता हूँ… थोड़ी बहुत किताबें पढ़ता हूँ… किंग की लाइनों की प्रैक्टिस करता हूँ… और बहुत सारा सोता हूँ।”

---विज्ञापन---

जब एक फैन ने मज़ाकिया अंदाज़ में शाहरुख़ खान से पूछा कि क्या वो सेट पर कभी नखरे दिखाते हैं, तो किंग खान का मज़ेदार जवाब सबका दिल जीत गया। उन्होंने हंसते हुए कहा, “सेट पर मुझे नखरे दिखाने ही नहीं दिए जाते। अब किंग में तो और भी कम, क्योंकि डायरेक्टर बहुत ही सख़्त और डिसिप्लिन्ड हैं।”

आख़िर में, शाहरुख खान ने अपने किंग स्टाइल में फैंस को छेड़ते हुए फिल्म के टाइटल की याद दिलाई। उन्होंने लिखा, “बस किंग… नाम तो सुना होगा?”

किंग एक आने वाली एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और यह 2026 में रिलीज़ होने वाली है।

First published on: Aug 16, 2025 11:02 PM

संबंधित खबरें