---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

सलमान-आमिर संग दी सुपरहिट फिल्में, करियर के पीक पर छोड़ा बॉलीवुड; अब गुमनाम हुई ये एक्ट्रेस

Asin Throwback Story: सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार्स संग सुपरहिट फिल्में देने वालीं एक्ट्रेस आज इंडस्ट्री से गायब हैं. चलिए आपको भी एक्ट्रेस के बारे में डिटेल में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 4, 2025 11:51
Asin throwback story
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसने करियर के पीक पर लिया संन्यास

Asin Throwback Story: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग और अपने लुक्स से ऑडियंस का दिल जीता. इनमें से कुछ ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने करियर के पीक पर आकर फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास ले लिया और फिल्मों से दूरी बना ली. आज हम एक ऐसी ही हसीना की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार संग हिट फिल्में दीं और बाद में इंडस्ट्री से गायब हो गईं. साउथ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में भी हिट साबित हुई थी. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो असिन हैं. चलिए आपको उनके बारे में डिटेल में बताते हैं.

बॉलीवुड डेब्यू से बनीं स्टार

असिन ने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 2001 में मलयालम फिल्म से की थी. इस फिल्म का नाम ‘नरेंद्रन माकन जयकांतन वाका’ था. इसके बाद एक्ट्रेस तमिल फिल्म ‘गजनी’ में नजर आईं और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. ये फिल्म इतनी सुपरहिट हुई थी कि बॉलीवुड में भी ‘गजनी’ नाम से इसका रीमेक बनाया गया. खास बात ये थी कि बॉलीवुड की ‘गजनी’ की भी लीड एक्ट्रेस असिन ही थीं. आमिर खान के साथ असिन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.

यह भी पढ़ें: अथिया शेट्टी और के एल राहुल में कौन है ज्यादा अमीर? बॉलीवुड में हुईं फ्लॉप तो एक्टिंग से बना ली दूरियां

बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्में

आमिर खान की गजनी से ही असिन ने बॉलीवुड में डेब्यू भी किया था. डेब्यू से ही बॉलीवुड में छाने वाली असिन के काफी चर्चे होने लगे थे. आमिर खान के साथ फिल्म देने के बाद असिन अक्षय कुमार की ‘खिलाड़ी 786’ और ‘हाउसफुल 2’ में भी नजर आई थीं और ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं. वहीं इसके बाद सलमान खान की ‘रेडी’ में भी असिन को बतौर लीड एक्ट्रेस लिया गया और कमाल की बात ये थी कि ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. लगातार 4 हिट फिल्में देने के बाद असिन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं.

यह भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की हुई 21 बार शादी, नई-नई बनी हैं दुल्हन, देखें वीडियो

शादी के बाद लिया ब्रेक

अपने करियर के पीक पर पहुंचते ही असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा से शादी कर ली. शादी के बाद असिन किसी भी फिल्म में नजर नहीं आईं. असिन और राहुल की एक बेटी भी है और अब असिन अपना फैमिली टाइम एन्जॉय कर रही हैं. असिन ने फिल्मों से खुद को भले ही दूर कर लिया हो, लेकिन वो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टा पर एक्ट्रेस के 10 लाख फॉलोअर्स हैं और वो अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

First published on: Nov 04, 2025 11:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.