आसिम रियाज बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक आसिम को लेकर बातें सुनने में आई हैं। इस बीच आसिम को ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से भी निकाल दिया गया। वहीं, अब शो से बाहर होने के बाद उन्होंने फुकरा इंसान को जवाब देते हुए पलटवार किया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
आसिम रियाज का वीडियो
दरअसल, tellychakkar ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर होने के बाद आसिम ने फुकरा को जवाब दिया। वहीं, अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें आसिम रियाज एक मंच पर नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में माइक है। साथ ही वो पूरे जोश में कुछ कह भी रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले आसिम?
हालांकि, इंटरनेट पर सामने आए इस वीडियो में आसिम की आवाज साफ समझ नहीं आ रही है कि वो क्या कह रहे हैं, लेकिन इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा है कि किसी से नहीं डरूंगा और ना ही किसी को फोन करूंगा, अकेला ही काफी हूं। वहीं, अगर वीडियो की बात करें तो इसके लास्ट में आसिम फोन को लेकर कोई इशारा जरूर कर रहे हैं। आसिम का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
यूजर्स ने किए रिएक्ट
एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ये एक दिन खुद का करियर खत्म करेगा। दूसरे यूजर ने लिखा कि ये यही कर सकता है। एक और यूजर ने कहा कि कॉन्सर्ट में भी चिल्ला रहा है। एक और यूजर ने कहा कि हमेशा चिल्लाता ही रहता है। एक अन्य ने कहा कि कोई इलाज करवाओ इसका। एक और ने कहा कि एक दिन इसको कोई नहीं पूछेगा। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।

Asim Riyaz
‘बैटलग्राउंड’ में हुई थी बहस
बता दें कि रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में अभिषेक के साथ आसिम की लड़ाई हो गई थी और इसके बाद ही उन्हें शो से बाहर निकाल दिया गया। इसके पहले आसिम रुबीना दिलैक के साथ भी बहस कर चुके थे।
यह भी पढ़ें- क्यों टूटा था मधुबाला और दिलीप कुमार का रिश्ता? कई साल बाद हुआ खुलासा