आसिम रियाज अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाते हैं। हालांकि, इस बार भी आसिम गलत वजहों से सुर्खियों में हैं। इन दिनों आसिम, ‘अमेजन एमएक्स प्लेयर’ पर स्ट्रीम हो रहे रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ में नजर आ रहे हैं। हालांकि, अभिषेक और रुबीना से झगड़े के बाद कथित तौर पर आसिम को शो से बाहर कर दिया गया। ये चर्चा अभी बंद भी नहीं हुई थी कि इस पर सस्पेंस और भी बढ़ गया है। साथ ही ट्रोलिंग के अलावा आसिम को लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है।
आसिम ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, शो से बाहर होने की चर्चा के बीच आसिम रियाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में आसिम का ब्लैक एंड व्हाइट फोटोशूट नजर आ रहा है। जैसे ही पोस्ट सामने आया, तो लोग कंफ्यूज हो गए कि क्या आसिम को सच में शो से बाहर कर दिया गया है और अगर नहीं तो क्या ये फोटोशूट पुराना है? अब सच क्या है ये तो खुद आसिम ही जानते हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
ट्रोलिंग के साथ मिल रहा सपोर्ट
शो से बाहर होने की चर्चा के बीच आसिम को ट्रोल भी किया जा रहा था। हालांकि, आसिम के लेटेस्ट पोस्ट पर जहां कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, तो कुछ लोग आसिम के सपोर्ट में भी नजर आए। एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि हम हमेशा आपके साथ हैं और आपको बहुत मिस कर रहे हैं। दूसरे यूजर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप अभी भी शो में हैं, मैं सिर्फ आपकी वजह से शो देख रहा हूं।

Asim Riaz
शो में हैं या बाहर हुए आसिम?
वहीं, तीसरे यूजर ने इस पर कमेंट किया कि अभिषेक ने आसिम को उसकी औकात दिखा दी और शो से बाहर फेंक दिया। एक ने कहा कि आसिम भाई तुम जिस शो में जाते हो उसकी हाइप शुरू हो जाती है। एक ने लिखा कि शो में आग लगा दी भाई। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि आसिम शो में नजर आते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें- Suniel-Mana Shetty कैसे कर रहे थे नातिन के जन्म का इंतजार? Evaarah, V.R. का मतलब क्या?